Home Breaking News लाइनमैन पर हमला, बचाने पहुंचे पुलिस कर्मियों पर पत्थरबाजी, पांच घायल, पांच के खिलाफ केस दर्ज
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

लाइनमैन पर हमला, बचाने पहुंचे पुलिस कर्मियों पर पत्थरबाजी, पांच घायल, पांच के खिलाफ केस दर्ज

Share
Share

सुलतानपुर। शनिवार की देर शाम दोस्तपुर के बस्ती पहाड़पुर गांव में बिजली का तार जोड़ने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। जिसमें दो महिला सिपाही सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। संविदा लाइनमैन की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। गांव निवासी दीपक के घर के पास से एलटी लाइन का तार आंधी की वजह से तीन दिन पहले टूटकर गिर गया था।

अवर अभियंता नेबू लाल ने संविदा लाइनमैन अजय तिवारी, शरद कुमार व इंद्रेश कुमार को तार जोड़ने के लिए गांव भेजा। ग्रामीण दीपक कुमार, अश्वनी कुमार, रेखा देवी, शशिकला, खुशबू बिजली कर्मियों से तार जोड़ने से मना करने लगे। सभी मारपीट पर उतारू हो गए तो कर्मचारियों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से भी ग्रामीण भिड़ गए। इसके बाद थाने से दो महिला आरक्षी समेत पांच पुलिस के जवान घटना स्थल पर पंहुच गए।

पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को पकड़कर गाड़ी में बैठाना चाहा तो महिलाओं ने एक महिला सिपाही को पीटना शुरू कर दिया। अन्य पुलिस कर्मियों ने किसी तरह उसे छुड़ाया। इसके बाद ग्रामीण ईंट पत्थर चलाने लगे। जिसमें दो महिला सिपाही व तीन पुरुष कांस्टेबल घायल हो गए। किसी तरह से पकड़कर सभी को थाने लाया गया। मामला क्षेत्रीय विधायक के गांव का होने के कारण देर रात सभी का 151 में चालान कर दिया।

दोबारा हुआ बवाल, दो लोग घायलः उपजिलाधिकारी कादीपुर के यहां से निजी मुचलके पर रिहा कराकर पुलिस सरकारी गाड़ी से आरोपितों को गांव छोड़ने पहुंची तो ग्रामीण फिर उग्र हो गए और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। हालांकि, पुलिस ने भी जवाब में डंडे बरसाने शुरू किए तो सब भाग खड़े हुए। थाना प्रभारी अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि संविदा कर्मी अजय तिवारी की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

See also  पति ने पत्नी को चाकू मारकर की हत्या, अवैध संबंधों का था शक
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...