Home Breaking News ललितपुर में हैंडपंप से निकली शराब, हत्था चलाते दिखे पुलिस अधिकारी; जानें पूरा मामला
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

ललितपुर में हैंडपंप से निकली शराब, हत्था चलाते दिखे पुलिस अधिकारी; जानें पूरा मामला

Share
Share

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में पानी की जगह हैंडपंप से शराब निकली है. यहां पुलिस अधिकारी हत्था चलाते दिखे. इस पूरे मामले का वीडियो सामने आया है. दरअसल, आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के ठिकानों पर छापा मारा था. टीम ने जब जांच की तो पता चला कि जमीन के अंदर कच्ची शराब को छुपाया गया है. इसके बाद पुलिस ने हैंडपंप के सहारे शराब को निकाला.

जानकारी के अनुसार, यह मामला सदर कोतवाली के घटवार ग्राम के कबूतरा डेरा का है. यहां आबकारी विभाग की टीम ने सूचना मिलने के बाद छापा मारने पहुंची थी. इस दौरान टीम ने मौके से 220 लीटर कच्ची शराब बरामद की, वहीं दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने 2 हजार किलोग्राम लहान भी नष्ट की.

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, योगी सरकार ने 10 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला, देखें लिस्ट

टीम ने जब जांच की तो कच्ची शराब छुपाने की जुगत देख पुलिस अफसर भी हैरान रह गए. दरअसल, आरोपियों ने शराब को जमीन के नीचे छुपा रखा था. शराब को निकालने के लिए पुलिस को हैंडपंप का सहारा लेना पड़ा. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने हैंडपंप का हत्था चलाकर जमीन के नीचे से शराब निकाली.

पुलिस ने भंडाफोड़ कर जमीन के अंदर से निकाली शराब

जिले में कबूतरा जाति के लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर कच्ची शराब का कारोबार किया जाता है. ये लोग कच्ची शराब बनाकर छुपाने के लिए नए-नए तरीके निकाल लेते हैं. अब शराब माफिया अवैध शराब को जमीन के अंदर छुपा रहे हैं. ललितपुर में आबकारी विभाग की टीम ने इसका भंडाफोड़ कर दिया. जमीन से शराब निकाले जाने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस अधिकारी हैंडपंप का हत्था चलाते नजर आ रहे हैं.

See also  'साइंटिस्ट' अश्विन ने कर दिखाया कमाल, मीरपुर में टीम इंडिया के लिए बने तारणहार
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...