ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए पहले चरण के लिए गुरुवार को 58 सीटों पर मतदान होगा, जिसमें दिल्ली से सटे गौमाबुद्ध नगर और गाजियाबाद की 8 सीटें शामिल हैं. वहाँ ही। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़ और गाजियाबाद समेत वेस्ट यूपी के सभी जिलों में बुधवार शाम छह बजे से शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी. ये दुकानें 10 फरवरी शाम छह बजे तक बंद रहेंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसके लिए आबकारी विभाग को निर्देश दिए हैं। शराब की तस्करी से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में प्रशासन ने शराब की तस्करी को रोकने के लिए टीमों का गठन किया है. जो सड़कों पर वाहनों की चेकिंग भी कर रहा है. मतदाताओं को रिझाने के लिए शराब और पैसे बांटने की भी संभावना है। इसे रोकने के लिए प्रशासनिक अमला पूरी तरह से सक्रिय है।
वहीं, गौतमबुद्धनगर जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि प्रशासन ने 50 मतदान केंद्रों पर 243 बूथों को मॉडल बूथ बनाया है. जहां मतदाताओं के बैठने के साथ ही पानी, अखबार आदि की भी विशेष व्यवस्था की गई है.
मतदाता के स्वागत के लिए खड़े होंगे कर्मचारी, दिव्यांग बूथों के साथ मॉडल बूथ के 25 बूथ भी बनाए गए हैं. जहां पालिंग पार्टी में पीठासीन से लेकर मतदान अधिकारियों तक महिला कर्मचारी होंगी. वहीं विकलांग कर्मचारियों को विकलांग बूथों पर तैनात किया जाएगा। मॉडल बूथ के प्रभारी अधिकारी और नोएडा विकास प्राधिकरण के ओएसडी प्रसून द्विवेदी ने कहा कि मतदाता के आते ही उसका स्वागत बूथ पर किया जाएगा. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गगन पब्लिक स्कूल में पिंक बूथ बनाया गया है.
स्कूल के प्राचार्य राजीव वर्मा ने बताया कि बूथ को गुब्बारों से सजाया गया है. हर जगह मतदाता जागरूकता लेख लिखे गए हैं। बूथ से कुछ ही दूरी पर प्रतीक्षालय बनाया गया है। जहां बैठने और इंतजार करने की व्यवस्था होगी। संगीत कम मात्रा में चलता रहेगा। मतदाताओं के लिए चाय की दुकान भी लगाई जाएगी। प्रशासन ने कई बूथों पर नाश्ते की भी व्यवस्था की है.