Home Breaking News दिल्ली में 19 नवंबर को बंद रहेंगी शराब की दुकानें, छठ पूजा की वजह से केजरीवाल सरकार ने ड्राई डे किया घोषित
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली में 19 नवंबर को बंद रहेंगी शराब की दुकानें, छठ पूजा की वजह से केजरीवाल सरकार ने ड्राई डे किया घोषित

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली में छठ पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी। आबकारी आयुक्त के एम उप्पू ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है, जिसमें कहा गया है कि छठ पर्व के चलते 19 नवंबर के दिन शराब की दुुकानें बंद रहेंगी। इस दिन दिल्ली में ड्राई डे (Delhi Dry Day) रहेगा। वैसे यह पहली बार नही है, पिछली बार भी छठ पर शराब की दुकानें बंद रही थीं।

शराब पीने वालों को होगी दिक्कत

गौरतलब है कि 19 नवंबर को ही भारत और आस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्वकप का फाइनल मैच है। ऐसे में शराब का सेवन करने वालों को एक दिन पहले ही अपना इंतजाम करके रखना होगा, अन्यथा उन्हें 19 नवंबर को परेशानी हो सकती है।

पिछले साल भी बंद थीं दुकानें

पिछली बार छठ महापर्व पर यमुना नदी की सफाई को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी में जारी सियासी घमासान शुरू हाे गया था। इसी बीच उपराज्यपाल वी के ने सक्सेना ने 30 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रीय राजधानी में ड्राइ डे घोषित कर दिया था।

उस समय छठ के दिन उस समय के दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता और दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से छठ महापर्व के दिन शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए ड्राई डे घोषित करने की मांग की थी। उस समय दिल्ली सरकार ने कहा था कि उनके प्रस्ताव पर उपराज्यपाल ने छठ पर शराब की दुकानें बंद रखने की अनुमति दी है।

दिवाली पर शराब बिक्री से बंपर कमाई

बता दें कि दिल्ली में दिवाली के मौके पर शराब बिक्री से अरविंद केजरीवाल सरकार को बंपर कमाई हुई थीछ दिवाली के त्योहारी सीजन में दिल्ली सरकार को दो सप्ताह में तीन करोड़ शराब की बोतलें बेचकर 525 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हुई है। करीब 121 करोड़ रुपये कीमत की 64 लाख शराब की बोतलें दिल्ली में लोगों ने दिवाली से पहले केवल तीन दिनों में खरीदारी की।

See also  शारदा विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने जीते 21 पदक
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...