Home Breaking News Noida में 1.19 लाख पुरानी कारों की लिस्ट तैयार, चलाने वालों की आई शामत
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडानोएडा

Noida में 1.19 लाख पुरानी कारों की लिस्ट तैयार, चलाने वालों की आई शामत

Share
Share

नोएडा में पुरानी कार (Old Car) चलाने वालों के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) 1 फरवरी से एक नया अभियान शुरू करने वाली है, जिसके तहत उन कारों की धरपकड़ की जाएगी, जो समय से ज्यादा पुरानी हो गई हैं. ट्रैफिक पुलिस ने 1.19 लाख कारों की एक लिस्ट भी तैयार कर ली है. इतना ही नहीं, लिस्ट में से कुछ कारें ऐसी भी हैं जो सरकारी विभागों में इस्तेमाल की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, नोएडा ट्रैफिक पुलिस उन कारों के खिलाफ अभियान शुरू करेगी, जिनका रजिस्ट्रेशन खत्म हो गया है. 15 साल (पेट्रोल) और 10 साल (डीजल) पुराने होने के कारण जिन कारों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया है, उन्हें जब्त करने के लिए 6 टीमें तैयार की गई हैं. यह अभियान एक फरवरी से शुरू होगा.

अगर आप भी जा रहे हैं Noida-Greater Noida तो कल से होने जा रही है यह बड़ी कार्रवाई

1.19 लाख कारों की लिस्ट

नोएडा के आरटीओ ऑफिस ने ऐसी 1,19,000 से ज्यादा पेट्रोल और डीजल कारों को नोटिस भेजा है, जिनका रजिस्ट्रेशन पिछले साल खत्म हो गया था. इन कारों में 23 ऐसी कारें शामिल हैं जिनका इस्तेमाल डीएम कार्यालय, पुलिस आयुक्तालय, जिला अदालत, व्यापार कर आयुक्त, परिवार कल्याण विभाग और निगरानी चिकित्सा अधिकारी के लिए किया जा रहा है.

इस नंबर की कार निशाने पर

UP16 Z नंबर से शुरू होने वाली कारें 15 साल से ज्यादा पुरानी हैं. सबसे पहले उन्हें निशाना बनाया जाएगा. केंद्र सरकार ने पुराने वाहनों को डिस्पोज करने के लिए स्क्रैपेज पॉलिसी (Scrappage Policy) जारी की थी. हालांकि वाहन का रजिस्ट्रेशन खत्म हो जान के बाद भी लोग इस पॉलिसी का इस्तेमाल नहीं कर रहे. गौतम बुद्ध नगर में ऐसे 1.19 लाख वाहन हैं. दो माह पहले इन वाहनों के मालिकों को नोटिस भेजा गया था. NOC लेने के बाद मालिकों को इन वाहनों को दूसरे शहरों में ले जाने की अनुमति है.

See also  2017 में दो जिलों में हुई 50 लाख की बैंक डकैती का ग्रेटर नॉएडा पुलिस ने किया पर्दापाश, पुलिस मुख्यालय से घटना का आवरण करने पर था 2.5 लाख का इनाम, गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, चार बदमाश फरार
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...