Home Breaking News फिल्म निर्माता अली अब्बास के घर आई नन्ही परी, पत्नी एलिसिया ने दिया बेटी को जन्म
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

फिल्म निर्माता अली अब्बास के घर आई नन्ही परी, पत्नी एलिसिया ने दिया बेटी को जन्म

Share
Share

नई दिल्ली। डायरेक्टर अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) और एलिसिया जफर (Alicia Zafar) के घर किलकारियां गुंजी हैं। अली अब्बास जफर पापा बन गए हैं उनकी पत्नी एलिसिया जफर ने बेटी को जन्म दिया है। अली अब्बास जफर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस खुशखबरी को शेयर किया है।

अली अब्बास जफर ने शेयर किया पोस्ट

अली अब्बास जफर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है। अली अब्बास जफर ने पोस्ट में लिखा है, ‘एलिसिया और मैंने अपनी जर्नी प्यार के साथ शुरू की जो सीमाओं, रंग और जाति से परे है। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमने एक-दूसरे को पाया और शादी की। अब लगभग दो साल बाद हम अपनी जिंदगी में सुंदर गिफ्ट के साथ हमें आशीर्वाद देने के लिए अल्लाह के आभारी हैं। वह 24 सितंबर की मिडनाइट 12.25 बजे हमारी जिंदगी में आई। प्लीज खुशी का स्वागत करें। अलीजा जहरा जफर।’

अली एलिसिया लव स्टोरी

अली अब्बास जफर ने साल 2021 में देहरादून में बेहद सादगी से एलिसिया से शादी रचाई थी। अली ने अपनी शादी को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखा था। इस कपल की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों करीब तीन साल तक एक दूसरे को डेट किया था। दोनों की पहली मुलाकात टाइगर जिंदा है के सेट पर 2017 में हुई थी। एलिसिया मूल रूप से ईरानी है, लेकिन फ्रांस में ही पली-बढ़ी हैं। एलिसिया मूवी के एक गाने में भी नजर आ चुकी हैं।

सलमान खान से मिलाया हाथ

खबरों की माने तो अली अब्बास ने एक बार फिर सलमान खान को अपनी आने वाली फिल्म के लिए साइन किया है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म भी एक एक्शन फिल्म होगी। सलमान खान ने इस फिल्म के लिए हां कर दी है। ये फिल्म साल 2024 में रिलीज हो सकती है। इससे पहले दोनों ‘सुल्तान’, ‘टाइगर ज़िंदा है’ और ‘भारत’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

See also  राघव की बांहों में खोई दिखीं परिणीति, सामने आई पहली तस्वीरें
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...