Home Breaking News लिव-इन पार्टनर ने युवती को सिर और सीने में गोली मार उतारा मौत के घाट, फिर खुद थाने में किया सरेंडर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

लिव-इन पार्टनर ने युवती को सिर और सीने में गोली मार उतारा मौत के घाट, फिर खुद थाने में किया सरेंडर

Share
Share

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में एक युवती को उसके लिव-इन पार्टनर ने गोली मार दी. इससे युवती की मौत हो गई. हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस का कहना है कि युवती तलाकशुदा थी. वह आरोपी के साथ लिव-इन में कई महीने से रह रही थी. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, रिया नाम की तलाकशुदा युवती पैराडाइज क्रिस्टल अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 203 में रहती थी. उसे ऋषभ नाम के युवक ने गोली मार दी. लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के स्थित पैराडाइज अपार्टमेंट के सी ब्लॉक में ऋषभ सिंह भदौरिया रिया गुप्ता नाम की युवती के साथ रहता था. रिया गोमतीनगर की रहने वाली थी.

वारदात से पहले हुआ था दोनों के बीच विवाद

घटना से पहले रिया और ऋषभ के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. लड़ाई-झगड़े के बीच ऋषभ ने रिया को गोली मार दी, इससे उसकी मौत हो गई. कृष्णा नगर निवासी ऋषभ ने वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

Aaj Ka Panchang 18 August: शुक्रवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

घटना की वजह तलाशने में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने युवती के सीने और सिर में गोली मारी. घटना के पीछे क्या वजह रही, इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है.

See also  खेत से फूल तोड़ने गए किसान पर तेंदुए ने किया हमला

घटना को लेकर क्या बोले एडीसीपी?

ADCP शशांक सिंह के मुताबिक, ऋषभ सिंह भदौरिया ने युवती को गोली मार दी थी. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और जायजा लिया. आगे की जानकारी की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फोरेंसिक की टीम भी मौके पर जांच कर रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...