Home Breaking News आजमगढ़ और रामपुर में लोकसभा उपचुनाव: सुबह 7 से शाम 6 बजे तक पड़ेंगे वोट, 35 लाख वोटर्स 19 उम्मीदवारों में से अपना सांसद चुनेंगे
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

आजमगढ़ और रामपुर में लोकसभा उपचुनाव: सुबह 7 से शाम 6 बजे तक पड़ेंगे वोट, 35 लाख वोटर्स 19 उम्मीदवारों में से अपना सांसद चुनेंगे

Share
Share

लखनऊ। आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए गुरुवार को वोट डाले जाएंगे। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व सुरक्षित मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उपचुनाव में कुल 35.45 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 18.78 लाख पुरुष, 16.67 लाख महिला तथा 218 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

आजमगढ़ लोकसभा सीट सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व रामपुर सीट आजम खां के इस्तीफे के कारण खाली हुई है। दोनों ही सीटों पर भाजपा और सपा के बीच कड़ा मुकाबला है। आजमगढ़ में बसपा भी मजबूती से चुनाव लड़ रही है। आजमगढ़ में सपा ने बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को मैदान में उतारा है।

वहीं, भाजपा ने भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ पर फिर भरोसा जताया है। बसपा ने शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली टिकट दिया है। रामपुर लोकसभा सीट पर  आजम खां के दो करीबियों के बीच सीधा मुकाबला है। यहां सपा ने आजम खां के नजदीकी व नगर अध्यक्ष आसिम रजा को मैदान में उतारा है तो भाजपा ने घनश्याम लोधी को टिकट दिया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि रामपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। आजमगढ़ में एक महिला सहित 13 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहें हैं। उपचुनाव में कुल 4,234 मतदेय स्थल तथा 2,272 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान पर सतर्क नजर रखने के लिए आयोग ने दो सामान्य प्रेक्षक तथा दो व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए हैं। इसके अलावा 291 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 40 जोनल मजिस्ट्रेट, 10 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 433 माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए हैं।

See also  आज से खुल रहे हैं उत्तर प्रदेश में परिषदीय स्कूल, अध्यापकों के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूरी

चुनाव आयोग ने निष्पक्ष मतदान के लिए 75 प्रतिशत से अधिक मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की है। इसकी निगरानी जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर की जाएगी। कुछ मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पर्याप्त संख्या में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गई है। मतदान केंद्रों से लेकर ईवीएम व स्ट्रांग रूम तक की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को दी गई है। मतदान में कुल 18,644 कार्मिक लगाए गए हैं। उपचुनाव में कुल 15 आदर्श मतदान केंद्र तथा 10 पिंक बूथ भी बनाए गए हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...