Home Breaking News वेस्ट यूपी के 41 गांवों के किसानों की लॉटरी! यीडा खरीदेगा 13 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडाप्राधिकरणयमुना प्राधिकरण

वेस्ट यूपी के 41 गांवों के किसानों की लॉटरी! यीडा खरीदेगा 13 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन

Share
Share

यमुना प्राधिकरण ने विकास परियोजनाओं के लिए लैंड बैंक बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। गौतमबुद्धनगर और अलीगढ़ के 41 गांवों में किसानों से 13 हजार 300 एकड़ जमीन सीधे खरीदी जाएगी।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि विगत 28 मार्च को आयोजित 84वीं बोर्ड बैठक में 9200 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया था। इसमें पांच हजार करोड़ रुपये जमीन खरीद के लिए आरक्षित किए गए थे। क्षेत्र में एयरपोर्ट आने से लगातार निवेश के लिए देश विदेश की कंपनियां आगे आ रही हैं।

अलीगढ़ में भी लॉजिस्टिक हब प्रस्तावित है। ऐसे में 41 गांवों की जमीन खरीदकर लैंड बैंक बनाने की योजना है। इसमें कि 36 गांव गौतमबुद्ध नगर और पांच गांव अलीगढ़ के शामिल हैं। इन सभी गांवों के किसानों से जमीन खरीदने की प्रक्रिया अगले कुछ समय में शुरू होगी। सीईओ ने बताया कि जिन किसानों से जमीन ली जाएगी, उन्हें सात प्रतिशत आबादी भूखंडों का आवंटन भी तीन महीने के अंदर कर दिया जाएगा।

प्राधिकरण ने एक वर्ष में भूखंडों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं विकसित करने का दावा किया है। किसान जिस दिन जमीन का बैनामा कराएगा, उसी दिन उसे आबादी भूखंड आरक्षण पत्र दे दिया जाएगा।

अलीगढ़ में लॉजिस्टिक हब प्रस्तावित: अलीगढ़ के टप्पल में करीब 250 एकड़ में लॉजिस्टिक हब प्रस्तावित है। इस लॉजिस्टिक हब में 12 वेयर हाउस और 6 से अधिक अन्य प्रकार के भंडारण केंद्र बनेंगे। इस परियोजना में 640 करोड़ का निवेश आएगा। लॉजिस्टिक हब को विकसित करने के लिए जल्द ही प्राधिकरण रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी करने की तैयारी भी कर रहा है। इस परियोजना से क्षेत्र के करीब 10 हजार लोगों के लिए नौकरी के द्वार खुलेंगे। बता दें कि लॉजिस्टिक हब वेयर हाउस की तरह काम करता है। लॉजिस्टिक पार्क में आयात व निर्यात होने वाले सामान (कंसाइन) को रखने का स्थान होता है। यहां पर एक निश्चित किराया लेकर सामान को सुरक्षित रखा जाता है।

See also  कोच्चि में विदेशी पर्यटकों ने फिलिस्तीन समर्थक बैनर फाड़ा, स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन की शिकायत के बाद FIR दर्ज

छह जिलों में फैला है प्राधिकरण क्षेत्र

यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र छह जिलों तक फैला हुआ है। इनमें गौतमबुद्धनगर के अलावा बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस व आगरा शामिल है। फेज 1 में गौतमबुद्धनगर व बुलंदशहर का विकास हो रहा है। दोनों जिलों का 75900 हेक्टेयेर क्षेत्रफल है। इनमें कुल 226 गांव है, जिनमें 109 शहरी है। वर्तमान में करीब 24 हजार हेक्टेयर में विकास कार्य जारी है। वहीं अब फेज 2 मथुरा और अलीगढ़ शामिल है। प्राधिकरण मथुरा के 415 गांवों में करीब 11653.76 हेक्टेयर में राया अर्बन सेंटर विकसित करेगा, जबकि अलीगढ़ में 92 गांव की 11104.40 हेक्टेयर भूमि पर टप्पल बाजना अर्बन सेंटर विकसित होगा। इसके मास्टर प्लान को शासन की मंजूरी मिल चुकी है। फेज-3 में आगरा और हाथरस का विकास किया जाना है, आगरा का जोनल प्लान तैयार है, जबकि हाथरस में होने वाले विकास कार्यों का खाका तैयार हो रहा है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...