Home Breaking News Natasa से अलग होते ही हार्दिक की लाइफ में फिर हुई प्यार की एंट्री? विदेशी हसीना को कर रहे डेट, तस्वीरों से खुली पोल!
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

Natasa से अलग होते ही हार्दिक की लाइफ में फिर हुई प्यार की एंट्री? विदेशी हसीना को कर रहे डेट, तस्वीरों से खुली पोल!

Share
हार्दिक
Share

नई दिल्ली। नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के बाद क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का नाम एक ब्रिटिश सिंगर के साथ जोड़ा जा रहा है। इस सिंगर का नाम जैस्मिन वालिया है। नताशा और हार्दिक ने एक महीने पहले ही अपने अलग होने की खबरों की पुष्टि की थी। दोनों का एक बेटा अगस्त्य है।

एक ही जगह से पोस्ट की तस्वीर

दरअसल हार्दिक इन दिनों क्रिकेट से ब्रेक लेने के बाद ग्रीस में छुट्टियां मना रहे हैं। वहां से उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो एक स्विमिंग पूल के आगे खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो ने हार्दिक की डेटिंग की खबरों को फिर से हवा दे दी है।

दरअसल हार्दिक के वीडियो से दो दिन पहले जैस्मिन ने भी ग्रीस में छुट्टियां मनाने की तस्वीरें पोस्ट की थी। इनमें वो ठीक उसी स्विमिंग पूल के आगे खड़ी दिखाई दे रही थीं जिसके आगे हार्दिक खड़े थे। इस हिसाब से दोनों के बैकग्राउंड मैचिंग की वजह से फैंस इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है।

लोगों ने किया कमेंट

वहीं जैस्मिन ने हार्दिक के वीडियो को लाइफ भी किया है। इसके अलावा हार्दिक ने उनकी बिकिनी वाली पोस्ट पर तो रिएक्ट नहीं किया लेकिन उसके पहले के कई पोस्ट लाइफ किए हैं।

वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी तुरंत इस पर कमेंट करने लगे। एक ने जैस्मीन की बिकनी फोटो पर कमेंट किया,”हार्दिक पंड्या और आप एक साथ हैं,नए लव बर्ड्स ग्रीस में आनंद ले रहे हैं।” एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में पूछा, “हार्दिक पंड्या कहां हैं?” जबकि तीसरे ने कमेंट किया,”क्या आप हार्दिक पंड्या को डेट कर रही हैं?”

See also  Mira Murati ने छोड़ा OpenAI, क्या ChatGPT बनाने वाली कंपनी में चल रहा लीडरशिप ड्रामा?

हार्दिक पांड्या और नताशा ने साल 2020 में शादी की थी और 2021 में उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ। हालांकि जुलाई 2024 में दोनों ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी करके अलग होने का फैसला किया। उन्होंने ये भी बताया कि वे अपने बेटे अगस्त्य की को-पेरेंटिंग करेंगे।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...