Home Breaking News प्रयागराज में लव जिहाद का मामला, पीड़िता यूपी पुलिस में सिपाही; इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

प्रयागराज में लव जिहाद का मामला, पीड़िता यूपी पुलिस में सिपाही; इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही

Share
Share

देश में लव जिहाद के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अब एक और ऐसा ही मामला सामने आया है. इस बार लव जिहाद का आरोप यूपी पुलिस में पदस्थ महिला कांस्टेबल ने लगाया है. महिला कांस्टेबल का आरोप है कि यूपी पुलिस में तैनात पति ने झूठ बोलकर शादी की. फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा. हमारा बच्चा भी है. पति कहता है कि बच्चे का भी धर्म परिवर्तन कराओ. घर के कार्यक्रम के दौरान देवर ने मेरा रेप किया.

दरअसल, वर्तमान में पीड़ित महिला सिपाही शिवकुटी थाने में तैनात है जो मूलतः वाराणसी की रहने वाली है. महिला सिपाही का आरोप है उसका पति इमरान खान भी यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है और उसका सीनियर रहा है. पुलिस की ट्रेनिंग के दौरान महिला सिपाही इमरान खान के सम्पर्क में आई थी. फिर दोनों के बीच प्यार हो गया. इसके बाद उसने इमरान खान से शादी कर ली.

प्रयागराज में दरोगा की पत्नी की गला दबाकर हत्या, पीपलगांव पुलिस चौकी के पास हुई घटना

पहले छोड़ा फिर अपना लिया इस्लाम

पीड़िता के मुताबिक शादी के बाद इमरान ने युवती से कहा कि वह बौद्ध धर्म अपना लेगा और उसके साथ रहेगा. महिला सिपाही ने आगे कहा कि इमरान ने बौद्ध धर्म अपनाया और नाम बदलकर अशोक रख लिया, लेकिन कुछ समय बाद ही उसने फिर से इस्लाम धर्म अपना लिया. पीड़िता ने कहा कि उसकी पति से एक संतान है. पति मुझ पर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाने लगा. साथ ही बच्चे का भी धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की. नमाज़ पढ़ने और दुआ मांगने को कहता था और उसे पूजा करने से रोकने लगा.

See also  11 और संगठन कृषि कानूनों के समर्थन में आए, केंद्रीय मंत्री तोमर को सौंपा पत्र

पति पहले से था शादीशुदा

वहीं, महिला सिपाही के मुताबिक उसका पति पहले से शादीशुदा था. लेकिन शादी करने के दौरान उसने तलाक हो जाने का झूठ बोला था. ससुराल में रहने के दौरान अब पहली पत्नी को भाभी बताता रहा था.

देवर ने किया रेप, IPL में है खेला

महिला का आरोप है कि ससुराल में एक कार्यक्रम के दौरान उसके देवर ने उसके साथ रेप किया, जिसके बाद महिला सिपाही ने अपने ससुर मुल्तान खान, देवर मोहसिन खान और पति इमरान खान के खिलाफ अप्राकृतिक यौन शोषण और रेप का मुकदमा दर्ज कराया.

महिला सिपाही का कहना है कि उसके और उसके पति दोनों के यूपी पुलिस के होने के चलते पुलिस द्वारा मामले को दबा दिया गया. आरोपी देवर क्रिकेटर है और इस बार भी उसने आईपीएल खेला है.

पीड़ित महिला सिपाही अब योगी सरकार से न्याय की मांग कर रही है. वही, महिला सिपाही ने कहा कि जब मैंने ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म देखी तब मुझे लगा जो फिल्म में दिखाया गया है वही मेरे साथ हुआ है. फिलहाल महिला सिपाही को अब डर है पति पुलिस विभाग से अधिकारियों से मिलकर उसे सस्पेंड करा देगा, जिससे वह टूट जाये और पीछे हट जाए.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...