नोएडा. सेक्टर 39 में एक महिला पुलिसकर्मी को आवंटित स्टाफ क्वार्टर में रहने वाली उसकी रिश्तेदार के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने महिला के पति, उसकी कथित प्रेमिका तथा सास, ससुर और देवर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है.
सेक्टर 39 के थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात महिला कांस्टेबल सोनिया को थाना सेक्टर 39 के स्टाफ क्वार्टर में मकान आवंटित किया गया था. पिछले साल तबादले के बाद वह मथुरा जिला चली गई थी. वर्तमान में सोनिया के क्वार्टर में उसका देवर देवेंद्र और देवरानी रचना रह रहे थे. रचना ने शनिवार को उक्त स्टाफ क्वार्टर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में रचना के भाई सुनील कुमार ने रविवार रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. आरोप है कि रचना के पति देवेंद्र का एक युवती से अवैध संबंध था. रचना की नौ और पांच साल की दो बेटियां हैं और सुनील का आरोप है कि बेटा नहीं होने के कारण देवेंद्र, उसके पिता बृजमोहन शास्त्री, माता बृजलता, देवर हरेंद्र तथा कथित प्रेमिका उसकी बहन को प्रताड़ित करते थे और देवेंद्र की उसकी प्रेमिका से शादी कराने की धमकी देते थे.
सुनील ने कहा कि इस बात को लेकर रचना काफी तनाव में थी और इसी के चलते उसकी बहन ने आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और देवेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.