Home Breaking News Online Ludo से इश्क फिर जेल, नाबालिग को भगाने पंजाब से यूपी आया युवक, पुलिस ने धर लिया
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

Online Ludo से इश्क फिर जेल, नाबालिग को भगाने पंजाब से यूपी आया युवक, पुलिस ने धर लिया

Share
Share

पंजाब के एक युवक को ऑनलाइन लूडो खेलते हुए उत्तर प्रदेश में गाजीपुर की एक नाबालिग लड़की से इश्क हो गया. यह इश्क युवक के सिर पर इस कदर चढ़ी कि वह गाजीपुर पहुंच गया और लड़की को चुपके से लेकर फरार हो गई. इधर, लड़की के घर वालों ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने भी लड़की की तलाश करते हुए उसे नगसर मोड़ के पास से अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से लड़की को भी बरामद कर ली है.

इसके बाद आरोपी को अदालत में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान पंजाब के रहने वाले मोनू वर्मा के रूप में हुई है. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि ऑनलाइन लूडो खेलते हुए कुछ समय पहले गाजीपुर की लड़की संपर्क में आई थी. शुरू में दोनों एक दूसरे से बात करते रहे और धीरे धीरे दोनों एक दूसरे के प्यार में आ गए.

लड़की के घर पहुंचा था आरोपी

इसके बाद दोनों घर से भागने का फैसला किया और आरोपी युवक पंजाब से चलकर गाजीपुर पहुंच गया. इधर लड़की भी चुपचाप घर से निकलकर आरोपी के पास पहुंच गई. इधर परिजनों को जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस में लड़की के अपहरण का मामला दर्ज करा दिया. गाजीपुर पुलिस के मुताबिक लड़की की तलाश हो ही रही थी कि खबर आई कि वह नगसर मोड़ पर एक युवक के साथ मौजूद है.

पुलिस ने जेल भेजा

पुलिस ने तुंरत वहां घेराबंदी कर लड़की और युवक को हिरासत में ले लिया. इसके बाद पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराया और फिर आरोपी के खिलाफ बाल यौन उत्पीड़न एक्ट में केस दर्ज कर अदालत में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने लड़की को भी मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर उसका बयान कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

See also  Noida Amity Canteen: कैंटीन में कुश्‍ती लड़ती लड़कियां, हो-हल्‍ले के बीच मजा लेते लड़के... एमिटी यूनिवर्सिटी का नया वीडियो
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...