Home Breaking News थाने के लॉकअप में प्रेमी खा गया छिपकली, पुलिसकर्मियों के फूले हाथ-पांव, बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लाए थे
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

थाने के लॉकअप में प्रेमी खा गया छिपकली, पुलिसकर्मियों के फूले हाथ-पांव, बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लाए थे

Share
Share

प्रेमी से प्रेमिका को अलग करना प्रेमी को नागवार गुजरा. युवक ने लॉकअप में छिपकली खा ली और उसे आनन फानन में पहले सीएचसी फिर हालत बिगड़ने पर कानपुर हैलट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. कानपुर सांड थाने के पुलिसकर्मियों के तब हाथ-पांव फूल गए जब प्रेमी ने बताया कि उसने छिपकली मार कर खा ली है. बता दें की सांड थाने में प्रेमी पर उसकी नाबालिग प्रेमिका को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज है. शनिवार को पुलिस प्रेमी युवक और उसकी प्रेमिका को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लायी थी.

साढ़ थाने में रविवार को उस समय सनसनी फ़ैल गयी जब लॉकअप में बंद युवक प्रेमी ने छिपकली निगल ली है.पहले तो कुछ देर पुलिस ने युवक से पूछताछ की मगर उस उसने क्या खाया यह नहीं बताया. लेकिन जब दोपहर में युवक की हालत खराब हुई तो पुलिस उसे लेकर घाटमपुर सीएचसी लेकर भागी.जहां युवक ने पुलिस वालों को बताया कि उसने छिपकली मारकर खा ली थी.

Aaj Ka Panchang 11 July 2023: आज सावन का दूसरा मंगला गौरी व्रत, जानें आज के शुभ मुहूर्त

कपल को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लायी थी पुलिस

गंभीर हालत में युवक को हैलट कानपुर रेफर कर दिया गया.बता दें कि प्रेमी युगल को बीते शनिवार को ही सांड थाना पुलिस बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लायी थी.गिरफ्तार प्रेमी युगल की कहानी यह थी की दोनों की बातचीत रॉन्ग नंबर से शुरू हुई और देखते ही देखते दोनों का प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि दोनों ने भाग कर शादी का निर्णय कर लिया. दोनों ने साथ जीने मरने की कस्में खाईं.

See also  बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश के चलते एक महिला की मौत, बच्चा लापता, सीएम सिद्धारमैया ने जताया दुख

मामले में फतेहपुर जनपद के मलवां थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी बाबूलाल के पुत्र महेश कुमार का भीतरगांव मजरा खदरी निवासी एक युवती से काफी महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.करीब एक महीने पहले दोनों ने घर छोड़कर भागने की योजना बनाई. योजना के तहत प्रेमी महेश कुमार भीतरगांव पहुंचा,जहां प्रेमिका के मिलने के बाद दोनों चुपचाप घर से निकल भागे.

लड़की के परिजनों ने युवक के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा

लड़की के गायब होने पर परिवार ने पहले तो लोकलाज के चलते खोजबीन की और फिर कोई सुराग नहीं लगने पर साढ़ थाने में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद से युवक के नंबर को सर्विलांस पर लगाकर युगल की लगातार तलाश की जा रही थी.लास्ट लोकेशन बंगलौर में मिलने के बाद पुलिस ने वहां पहुंच प्रेमी महेश और प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया.

प्रेमिका से मिलाने की गुहार लगाता रहा प्रेमी

युगल को गिरफ्तार कर लायी सांढ़ पुलिस ने लाकर प्रेमी महेश को लॉकअप में बंद कर दिया.वहीं उसकी प्रेमिका को महिला सिपाही के सुपुर्द कर दिया.युवक महेश थाने में बार-बार प्रेमिका से मिलने को चिल्लाता रहा लेकिन उसकी किसी ने एक न सुनी.इसके बाद महेश ने थाने के लॉकअप में छिपकली को मारकर खा लिया. फिलहाल उसका कानुपर के हैलट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है,जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...