Home Breaking News आशिक भी चाहिए था और बीमा की रकम भी… पत्नी ने अपने पति को ही मरवा डाला
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

आशिक भी चाहिए था और बीमा की रकम भी… पत्नी ने अपने पति को ही मरवा डाला

Share
Share

अमरोहा: ढवारसी के ट्रक चालक हत्याकांड का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। अवैध संबंधों में रोड़ा बनने पर पत्नी ने ही प्रेमी से मिलकर पति की हत्या कराने की योजना बनाई थी। दो लाख की सुपारी तय करके तीन लोगों ने पचास हजार एडवांस लेकर हत्या की थी। डेढ़ लाख रुपये हत्या के बाद देने तय हुए थे। रविवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार यादव ने अपने कार्यालय में पूरे मामले का राजफाश किया।

आदमपुर थाना क्षेत्र के कस्बा ढवारसी निवासी ट्रक चालक कुलदीप शर्मा का नौ जनवरी को ढवारसी के नजदीक सड़क पर शव पड़ा मिला था। पुलिस ने सड़क हादसे में मृत्यु मानते हुए कार्रवाई की थी लेकिन, बाद में मुकदमे को हत्या में तरमीम किया गया था। सीओ ने बताया कि कुलदीप ढवारसी में गैस एजेंसी स्वामी नरेंद्र सिंह की चार साल पहले गाड़ी चलाता था।

मेडिकल के दोनों युवक-युवती ने एक दूसरे को इंजेक्शन लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

इस दौरान कुलदीप की पत्नी लता शर्मा के नरेंद्र से अवैध संबंध हो गए थे। अवैध संबंधों का पता चलने पर कुलदीप पत्नी के साथ अक्सर मारपीट करता था। अवैध संबंधों में रोड़ा बनने पर लता शर्मा और नरेंद्र सिंह ने मिलकर हत्या की योजना बनाई। उन्होंने पहले कपिल नागर से एक लाख रुपये में हत्या कराने की बात तय की लेकिन, वह अकेला हत्या नहीं कर सका।

ट्रक खरीदने के बहाने घर से भेजा था

इसके बाद ऋषिपाल व विजय से दो लाख रुपये में हत्या की बात तय हुई। जिसमें पचास हजार रुपये एडवांस दिए गए। नौ जनवरी को लता शर्मा ने पति को ट्रक खरीदने के बहाने घर से भेजा। रास्ते में मिला ऋषिपाल उसे विजय की कार में बैठाकर उझारी ले गया। उझारी में कपिल भी उन्हें मिल गया। पहले ट्रक देखने के बहाने चारों गजरौला गए।

See also  अयोध्या में मस्जिद निर्माण को लेकर बड़ी खबर, देरी की सामने आई वजह, जानें- कब शुरू होगा काम?

हादसे का रूप देने के लिए सड़क पर डाल दिया था शव

गजरौला से वापस होकर उझारी में सभी ने शराब पी। नशा होने पर कार से ढवारसी के लिए चल दिए तथा कुआडाली से ऋषिपाल कार को सैदनगली जाने वाले मार्ग पर ले गया। रास्ते में नशे की हालत में कुलदीप को तीनों आरोपितों ने सड़क पर डालकर कई बार कार तथा बाइक चढ़ाकर मार डाला। इसके बाद हादसे का रूप देने के लिए कार से शव ले जाकर ढवारसी के पास सड़क पर डाल दिया।

आरोपितों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पुलिस ने हत्यारोपित पत्नी लता शर्मा व नरेंद्र सिंह निवासी ढवारसी, कपिल नागर निवासी तरौली थाना रहरा तथा ऋषिपाल निवासी दरियापुर तुगन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि गिरफ्तारी से बचने के लिए विजय निवासी कासमपुर जनूबी ने न्यायालय में समर्पण कर दिया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...