Home Breaking News एक तरफा प्रेम, वकील और LLB की छात्रा… बुर्का पहनकर आशिक ने लड़की पर फेंका एसिड, ऐसे यूपी पुलिस ने किया खुलासा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

एक तरफा प्रेम, वकील और LLB की छात्रा… बुर्का पहनकर आशिक ने लड़की पर फेंका एसिड, ऐसे यूपी पुलिस ने किया खुलासा

Share
छात्रा
Share

पीलीभीत। अधिवक्ता ओम प्रकाश और एलएलबी छात्रा पूजा पाल पर बुर्का पहनकर एसिड अटैक करने के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने आज राजफाश करने का दावा किया है। पुलिस ने इस मामले में गुरुवार तड़के मुठभेड़ के दौरान आरोपित अतुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपित घुटने में गोली लगने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

13 अगस्त को वारदात को दिया अंजाम

पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि 13 अगस्त की शाम कचहरी से घर लौट रहे माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव रमपुरा निवासी अधिवक्ता ओम प्रकाश और एलएलबी की छात्रा पूजा पाल पर रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने एसिड अटैक किया था। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपित मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने आरोपितों की धरपकड़ के लिए चार टीमें लगाई गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुरुवार तड़के गजरौला थाना क्षेत्र में इलेक्ट्रानिक सर्विलांस से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपित की घेराबंदी शुरू की। यह देखकर आरोपित ने तमंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाब में गोली चलाई। एक गोली आरोपित के घुटने में लगने से वह घायल होकर गिर पड़ा। गिरफ्तार आरोपित अतुल कुमार सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के गांव रामनगर बरहा का रहने वाला है।

कचहरी में पूजा से सीख रहा था वकालत

पूछताछ के दौरान आरोपित अतुल कुमार ने बताया कि वह चौथे सेमेस्टर एलएलबी का छात्र है। कचहरी में वह छात्रा पूजा पाल के साथ वकालत सीख रहा है। पूजा पाल से उसकी बातचीत होती थी। उसने पूजा पाल से कुछ समय पूर्व आठ हजार रुपये उधार लिए थे। इसके बाद पूजा पाल ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया। इसके अलावा पूजा पाल उससे रुपये लौटाने के लिए बार-बार तगादा करने लगी। उसने पूजा पाल से सबके सामने तगादा नहीं करने के लिए भी कहा, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया। अतुल ने उसे सबक सिखाने की ठान ली।

See also  बहन की छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई को घर में घुसकर पेट में चाकू घोंपा |

दोस्त के साथ एसिड अटैक करने की बनाई योजना

अतुल ने अपने साथी सतीश कुमार के सहयोग से पूजा पाल पर एसिड अटैक करने की साजिश रची। जिसके तहत उसने बरेली कैंट निवासी अपने परिचित वाहिद के जरिये एसिड मंगवाया। इसके अलावा एक बुर्का भी खरीद लिया। अतुल और सतीश ने पूजा पाल की रेकी की।

बुर्का पहनकर फेंका था एसिड 

13 अगस्त को शाम अतुल और सतीश ने माधोटांडा रोड स्थित सिद्ध बाबा स्थल के नजदीक अधिवक्ता ओमप्रकाश के साथ बाइक से जा रही पूजा पाल पर एसिड फेंक दिया। जिससे अधिवक्ता ओम प्रकाश और पूजा पाल घायल हो गए। दोनों घायलों का शहर के गोदान अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दूसरे आरोपित सतीश कुमार की तलाश की जा रही है। आरोपित अतुल कुमार को गिरफ्तार करने वाली टीम को 20 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...