पीलीभीत। अधिवक्ता ओम प्रकाश और एलएलबी छात्रा पूजा पाल पर बुर्का पहनकर एसिड अटैक करने के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने आज राजफाश करने का दावा किया है। पुलिस ने इस मामले में गुरुवार तड़के मुठभेड़ के दौरान आरोपित अतुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपित घुटने में गोली लगने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
13 अगस्त को वारदात को दिया अंजाम
पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि 13 अगस्त की शाम कचहरी से घर लौट रहे माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव रमपुरा निवासी अधिवक्ता ओम प्रकाश और एलएलबी की छात्रा पूजा पाल पर रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने एसिड अटैक किया था। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपित मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने आरोपितों की धरपकड़ के लिए चार टीमें लगाई गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुरुवार तड़के गजरौला थाना क्षेत्र में इलेक्ट्रानिक सर्विलांस से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपित की घेराबंदी शुरू की। यह देखकर आरोपित ने तमंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाब में गोली चलाई। एक गोली आरोपित के घुटने में लगने से वह घायल होकर गिर पड़ा। गिरफ्तार आरोपित अतुल कुमार सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के गांव रामनगर बरहा का रहने वाला है।
कचहरी में पूजा से सीख रहा था वकालत
पूछताछ के दौरान आरोपित अतुल कुमार ने बताया कि वह चौथे सेमेस्टर एलएलबी का छात्र है। कचहरी में वह छात्रा पूजा पाल के साथ वकालत सीख रहा है। पूजा पाल से उसकी बातचीत होती थी। उसने पूजा पाल से कुछ समय पूर्व आठ हजार रुपये उधार लिए थे। इसके बाद पूजा पाल ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया। इसके अलावा पूजा पाल उससे रुपये लौटाने के लिए बार-बार तगादा करने लगी। उसने पूजा पाल से सबके सामने तगादा नहीं करने के लिए भी कहा, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया। अतुल ने उसे सबक सिखाने की ठान ली।
दोस्त के साथ एसिड अटैक करने की बनाई योजना
अतुल ने अपने साथी सतीश कुमार के सहयोग से पूजा पाल पर एसिड अटैक करने की साजिश रची। जिसके तहत उसने बरेली कैंट निवासी अपने परिचित वाहिद के जरिये एसिड मंगवाया। इसके अलावा एक बुर्का भी खरीद लिया। अतुल और सतीश ने पूजा पाल की रेकी की।
बुर्का पहनकर फेंका था एसिड
13 अगस्त को शाम अतुल और सतीश ने माधोटांडा रोड स्थित सिद्ध बाबा स्थल के नजदीक अधिवक्ता ओमप्रकाश के साथ बाइक से जा रही पूजा पाल पर एसिड फेंक दिया। जिससे अधिवक्ता ओम प्रकाश और पूजा पाल घायल हो गए। दोनों घायलों का शहर के गोदान अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दूसरे आरोपित सतीश कुमार की तलाश की जा रही है। आरोपित अतुल कुमार को गिरफ्तार करने वाली टीम को 20 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा।