पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत जिले से एक दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमिका ने प्रेमी की शादी किसी और से तय होने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमी भी शादी से नाखुश था। प्रेमी के तिलकोत्सव से ठीक पहले दोनों के शव एक साथ फांसी के फंदे पर लटके मिले तो घर में कोहराम मच गया। आननफानन घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी जोड़े के शवों को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रेमी और प्रेमिका के परिवारीजन शव मिलने के बाद से बदहवास हैं।
पीलीभीत के सैंजना गांव के अरुण लोधी के कुमकुम लोधी से प्रेम संबंध थे। स्वजन ने विरोध करते हुए अरुण का विवाह दूसरी युवती से तय कर दिया था। प्रेमी की शादी किसी और से तय होने के बाद से प्रेमिका नाराज थी। आज शाम को अरुण का तिलकोत्सव था। इससे पहले बुधवार रात को युगल अचानक लापता हो गए। गुरुवार सुबह कुमकुम के ताऊ राजकुमार के खाली मकान में दोनों के शव फंदे से लटके मिले। दोनों के शव एक साथ मिलने से कोहराम मच गया।