Home Breaking News आज से महंगा हो गया एलपीजी सिलेंडर… दिल्ली से मुंबई तक इतने बढ़े दाम
Breaking Newsराष्ट्रीय

आज से महंगा हो गया एलपीजी सिलेंडर… दिल्ली से मुंबई तक इतने बढ़े दाम

Share
Share

सिंतबर का महीना शुरू हो गया है और पहले ही दिन केंद्र सरकार ने महंगाई का झटका दे दिया है. 1 सितंबर  2024 को सुबह-सुबह एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Price Hike) के दाम बढ़ गए हैं. अगस्त के बाद सितंबर में भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG Cylinder की कीमतों में इ्जाफा कर दिया है. हालांकि, इस बार भी 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस  सिलेंडर के दाम (Commercial LPG Cylinder Price) बदले गए हैं, जबकि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें अभी भी जस की तस हैं. रविवार को पहली तारीख से यूपी में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 39 रुपये तक महंगा हो गया है.

1 सितंबर से गैस के नए दाम

दरअसल, हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतें तय होती है. ऐसे में आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज से 19  किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 39 रुपये तक बढ़ा दिए हैं. दिल्ली में दाम 1691 रुपए हो गया है. यूपी में 1842 रुपए में सिलेंडर मिले. कोलकाता में सिलेंडर 1802 रुपए में मिलेगा. मुंबई में सिलेंडर 1644 रुपए में मिलेगा. चेन्नई में सिलेंडर 1855 रुपए का हो गया है.

नहीं बदले घरेलू सिलेंडर के दाम

14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 14 किलो वाले रसोई गैस के दाम अगस्त महीने की तरह ही बने हुए हैं. दिल्ली में यह 803 रुपए, कोलकाता में 829 रुपए, मुंबई में 802 रुपए, चेन्नई में 818.50 रुपए और यूपी में 840.50 रुपए बनी हुई है. जबकि उज्जवला के लाभार्थियों के लिए इसकी कीमत 603 रुपये है.

See also  सुप्रीम कोर्ट ने किया मेडिकल कालेज में अधिक हास्टल फीस के खिलाफ याचिका पर विचार से इन्कार

1 अगस्त और 1 जुलाई को ये थे रेट

1 अगस्त की बात करें तो 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम दिल्ली में 1652.50 रुपए थे. कोलकाता में 1764.50 रुपए,मुंबई में 1605 रुपए में मिल रहा था. चेन्नई में सिलेंडर 1817 रुपए था. वहीं 1 जुलाई की बात करें तो दिल्ली में दाम 1646 रुपए, कोलकाता में सिलेंडर 1756 रुपए, मुंबई में 1598 रुपये  और चेन्नई में 1809 रुपए थे.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...