Home Breaking News लखनऊ एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, CISF और पुलिस का चेकिंग अभियान शुरू
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

लखनऊ एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, CISF और पुलिस का चेकिंग अभियान शुरू

Share
Share

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद लखनऊ एयरपोर्ट पर बम से उड़ने की ईमेल मिली है. यह ईमेल सीआईएसएफ को भेजा गया है. ईमेल मिलने के बाद सीआईएसएफ और बीडीएस की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया. लेकिन, जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

बताया जा रहा है कि भोपाल, पटना, जम्मू और जयपुर एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. दरअसल, रविवार दोपहर करीब 3.5 बजे सीआईएसएफ दफ्तर को एक धमकी भरा ईमेल मिला था. फिलहाल ईमेल से मिली धमकी के बाद लखनऊ समेत सभी एयरपोर्ट पर चेकिंग की गई.

हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कही ये बात

सीसीएसआई हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा, चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को विस्फोटक उपकरणों के बारे में दोपहर 3:5 बजे एक धमकी भरा ईमेल मिला. सीसीएसआई हवाईअड्डे की सुरक्षा टीम ने पूरे एयरपोर्ट पर गहन जांच की. जांच के बाद बम खतरा आकलन समिति ने धमाकों से जुड़े सभी ईमेल झूठा बताया. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट परीक्षण और स्क्रीनिंग के लिए अतिरिक्त कदम उठा रहा है.

‘अस्पतालों के बाद IGI एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी’

बता दें कि रविवार को दिल्ली के 10 अलग-अलग अस्पतालों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं. इस ईमेल में अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, उन्हें दो अस्पतालों से फोन आए हैं, पहला बुराड़ी सरकारी अस्पताल से और दूसरा मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल से. दिल्ली फायर ऑफिसर के मुताबिक मामले में अभी जांच जारी है.

See also  ढाबे मालिक ने की यूपी के ग्राम विकास अधिकारी की हत्या
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...