Home Breaking News लखनऊ ने कोलकाता को 75 रन से हराया, अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची, रसेल की तूफानी पारी बेकार
Breaking Newsखेल

लखनऊ ने कोलकाता को 75 रन से हराया, अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची, रसेल की तूफानी पारी बेकार

Share
Share

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में लगभग सभी टीमों ने 10 या इससे अधिक मैच खेल लिए हैं। 10 टीमों के बीच चल रही एक ट्राफी पाने की जंग अब धीरे धीरे और भी रोमांचक हो रही है। अब टाप चार की तस्वीर थोड़ी थोड़ी साफ होती नजर आ रही है। गुजरात, लखनऊ और राजस्थान की टीमें टाप 4 में बनी हुई है।

कोलकाता को 75 रनों के भारी अंतर से हराकर प्वाइंट्स टेबल के टाप पर पहली बार लखनऊ की टीम ने जगह बना ली है। लखनऊ की इस शानदार जीत के बाद गुजरात की टीम दूसरे नंबर पर खिसक गई है। दोनों टीमों के 11-11 मैचों में 16-16 अंक हैं लेकिन नेट रन-रेट के आधार पर लखनऊ की टीम आगे निकल गई है। तीसरे नंबर पर राजस्थान की टीम है। पंजाब को हराकर राजस्थान के पास 14 अंक हो गए हैं। चौथे नंबर पर आरसीबी की टीम है जिसके पास 11 मैचों में 12 अंक हैं। 5वें नंबर पर दिल्ली की टीम ने जगह बना ली है। अब दिल्ली के पास 10 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक हैं।

दिल्ली की इस जीत के बाद हैदराबाद की टीम नीचे खिसक गई है। टीम अब छठे नंबर पर है और उसके खाते में भी 10 अंक हैं। 7वें नंबर पर पंजाब किंग्स की टीम है। 10 मैचों में 5 जीत के साथ टीम अभी भी प्लेआफ की दौड़ में है।

8वें नंबर पर कोलकाता की टीम है जो 11 मैचों में केवल 4 जीत दर्ज कर पाई है और प्लेआफ की दौड़ से बाहर निकल चुकी है। 9वें और 10वें नंबर पर आइपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें चेन्नई और मुंबई हैं। चेन्नई तीन जीत तो मुंबई अब तक दो जीत दर्ज कर पाई है।

See also  धोनी ने छोड़ी कप्तानी तो रोहित शर्मा ने दिया ऐसा रिएक्शन, वायरल हुआ हिटमैन का पोस्ट
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...