Home Breaking News लखनऊ रेप-हत्याकांड का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर, अपहरण के बाद की थी महिला की हत्या
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

लखनऊ रेप-हत्याकांड का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर, अपहरण के बाद की थी महिला की हत्या

Share
Share

राजधानी लखनऊ में आलमबाग बस अड्डे से महिला को अगवा कर मलिहाबाद में लूट ,हत्या और रेप का प्रयास करने वाले आरोपी ऑटो ड्राइवर अजय द्विवेदी को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. बता दें कि दो दिन पूर्व अजय महिला को आलमबाग बस अड्डे से ऑटो पर बैठाकर मलिहाबाद के वाजिदनगर नगर लाया था. यहां एक आम की बाग में पहले तो उसने महिला से रेप की कोशिश की. फिर महिला की हत्या कर दी. लखनऊ पुलिस ने आरोपी अजय द्विवेदी पर एक लाख रुपए का इनाम रखा था. दो दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने अजय को एनकाउंटर में मार गिराया. इस मामले में पुलिस कमिश्रर ने सात पुलिसकर्मियों को संस्पेंड भी किया था.

बता दें कि शुक्रवार को ही मलिहाबाद पुलिस और सर्विलांस टीम ने एक आरोपी दिनेश कुमार को इस मामले में गिरफ्तार किया था, जबकि मुख्य आरोपी ऑटो चालक अजय द्विवेदी फरार चल रहा था. गिरफ्तार दिनेश और अजय आपस में भाई हैं. इन दोनों ने महिला को पहले तो किडनैप किया. फिर उससे लूट की. लूट के बाद बाग में महिला से दुष्कर्म की कोशिश की. विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी.

आरोपी पर 23 मुकदमे थे दर्ज

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल ऑटो रिक्शा भी बरामद कर लिया है. इसी में अगवा कर अजय महिला को ले गया था. गिरफ्तार दिनेश पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. वहीं मुख्य आरोपी अजय पर 23 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. वारदात से पहले अजय ने अपने ऑटो की नंबर प्लेट हटा दी थी. आलमबाग से मलिहाबाद तक सीसीटीवी और सर्विलांस के जरिए पुलिस ने तहकीकात की, जिसके बाद दिनेश को गिरफ्तार कर लिया.

See also  इटावा लायन सफारी में शेरनी जेनिफर की मौत, कई दिनों से थी बीमार; शोक में डूबा सफारी स्टाफ

आरोपी अजय पर था एक लाख रुपए का इनाम

दिनेश को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अजय की तलाश में जुटी थी. अजय पर एक लाख रुपए का इनाम था. इसी बीच शुक्रवार रात के समय पुलिस ने अजय को एनकाउंटर में मार गिराया. पुलिस अजय को अस्पताल भी ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला अयोध्या की रहने वाली थी. इस वारदात के बाद लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे थे. सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था. पुलिस ने मुख्य आरोपी अजय द्विवेदी पर एक लाख रुपए का इनाम भी रखा था.

Share
Related Articles