Home Breaking News बरेली के शिवम की दुल्हन बनेंगी इंग्लैंड की लुसी, चीन में हुई दोस्ती अब शादी में बदलेगी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बरेली के शिवम की दुल्हन बनेंगी इंग्लैंड की लुसी, चीन में हुई दोस्ती अब शादी में बदलेगी

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बरेली के शिवम मिश्रा और इंग्लैंड की लूसी रालिंग की प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. दोनों की मुलाकात चीन में हुई थी, जहां शिवम नौकरी करते थे. लूसी मैनचेस्टर से थीं और दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ गया. भले ही दोनों के धर्म अलग हैं, लेकिन प्रेम के आगे ये सब बातें छोटी हो जाती हैं.

ना देश की सीमा हो, न धर्म का हो बंधन जब प्यार करे कोई तब देखे केवल मन. एक मशहूर गीत की चंद लाइनों में कुछ फेरबदल किया जाए तो यह लूसी और शिवम की प्रेम कहानी बन जाती है. उनकी प्रेम कहानी में ना देश की सीमा है ना धर्म का बंधन है. बस दो प्यार करने वालों का मन है. शिवम मिश्रा बरेली के रहने वाले हैं और उनकी शिक्षा बरेली के ही स्कूल व कालेज से हुई है. नौकरी करने के लिए वह चीन चले गए थे, जहां उनकी मुलाकात लूसी रालिंग से हुई.

मैनचेस्टर की रहने वाली है लूसी

लूसी मैनचेस्टर की रहने वाली हैं. दोनों के बीच चीन में ही पहले बात बढ़ी फिर मुलाकातें बढ़ीं. इसके बाद धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के प्यार में इस कदर डूबे कि सभी बंधन तोड़कर पूरी जिंदगी एक साथ बिताने का फैसला कर लिया. शादी का फैसला करने के बाद शिवम लूसी को लेकर भारत भी आए. दोनों ने शादी का फैसला किया और शुक्रवार को कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन किया है.

अगर सब ठीक रहा तो जल्द ही उनका मैरिज सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. शिवम के साथ उनकी बहन शिवी मिश्रा और उनके दोस्त भी थे. इस प्रेम कहानी में दोनों के परिवार वालों की सहमति भी शामिल है. दोनों परिवारों ने इस शादी के लिए अपनी सहमति दे दी है अब बस शादी की तैयारियां चल रही हैं.

See also  वजन घटाने के लिए रोज सुबह करें ये 5 काम, महीने भर में कम हो जाएगा 2 kg से भी ज्यादा वजन

एसडीएम कोर्ट में किया मैरिज के अप्लाई

बता दें कि इंग्लैड के मैनचेस्टर की रहने वाली लूसी रॉलिंग ने बरेली के शिवम मिश्रा से कोर्ट मैरिज के लिए सदर तहसील में आवेदन किया है. इस पर अब तहसील से दोनों पक्षों के सत्यापन के लिए नोटिस जारी हुआ है. शहर के साहूकारा निवासी शिवम के आवेदन में दर्ज जानकारियों का सत्यापन किला थाना से होगा. जबकि लूसी के सत्यापन और एनओसी रिपोर्ट इंग्लैंड के दूतावास से मांगी गई है.

वहीं उप जिलाधिकारी सदर गोविंद मौर्य का कहना हैं कि दोनों ने गवाहों के साथ बरेली की सदर तहसील में कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन किया है. नियम अनुसार नोटिस के साथ दोनों पक्षों से आपत्ति के लिए सूचना जारी कर दी गई है. इसके बाद कोर्ट से विवाह स्वीकृति मिलेगी और प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा.

Share
Related Articles