Home Breaking News हाय रे स्टूडेंट्स! AI से मैडम की अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, 9वीं के 2 छात्रों पर केस
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

हाय रे स्टूडेंट्स! AI से मैडम की अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, 9वीं के 2 छात्रों पर केस

Share
Share

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के सिविल लाइन इलके में दो छात्रों ने अपनी ही टीचर के अश्लील फोटो AI की मदद से बनाए और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. पूरा मामला बदमाश जनपद के सिविल लाइंस थाना इलाके के एक नामी स्कूल का है. जहां पर छात्रों की हरकत से टीचर डिप्रेशन में आ गई है. टीचर ने आपबीती घटना को लेकर पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए दो छात्रों के खिलाफ मुकदमा कायम किया है.

महिला टीचर का आरोप है कि जब उसने इस घटना की प्रिंसिपल से शिकायत करने को कहा तो आरोपी छात्रों ने कहा कि स्कूल के और भी शिक्षकों के इसी तरीके से फोटो बनाकर वायरल कर देंगे. टीचर ने शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी छात्रों ने महिला टीचर के फोटो इंस्टाग्राम पर बने ग्रुप में भी शेयर कर दिए हैं. महिला शिक्षक ने सोशल मीडिया पर अपने अश्लील फोटो जैसे ही देखे तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई है.

पुलिस ने दर्ज की FIR

घटना को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले में विवेचना शुरू कर दी है. नामचीन स्कूल में छात्रों की इस हरकत को लेकर पुलिस अधीक्षक नगर रणविजय सिंह ने बताया कि टीचर ने तहरीर में बताया है कि जिन छात्रों ने ये हरकत की है वह नाइंथ क्लास के हैं. दोनों छात्रों के नाम दर्ज तहरीर पुलिस को मिली है.

AI से बनाईं तस्वीरें

जिसमें आरोप लगाते हुए यह कहा गया है दोनों छात्रों ने AI का इस्तेमाल करते हुए महिला टीचर के बहुत सारे फोटो आपत्तिजनक फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिए हैं. पुलिस के द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए दोनों छात्रों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने इस पूरे मामले में छानबीन शुरू कर दी है. जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उनके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.

See also  ग्रेटर नोएडा के सरिया तस्कर और स्क्रैप माफिया रवि काना समेत 16 पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज, गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...