Home Breaking News माफिया अतीक अहमद ने जेल में खाया दाल-रोटी और भुजिया, जानें- बैरक की कैसे हो रही निगरानी?
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

माफिया अतीक अहमद ने जेल में खाया दाल-रोटी और भुजिया, जानें- बैरक की कैसे हो रही निगरानी?

Share
Share

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद सोमवार को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज की नैनी जेल पहुंच गया. कड़ी सुरक्षा के बीच उसे नैनी जेल तक लाया गया. अतीक के यहां पहुंचने से पहले ही जेल प्रशासन ने जेल के अंदर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त कर रखे थे. अतीक ने पहुंचते ही जेल प्रशासन को बेचैनी होनी की बात कही थी, जिसके बाद सबसे पहले प्रशासन ने उसका मेडिकल करवाया. इतना लंबा सफर तय करने के बाद सफर की थकान उसके चेहरे पर साफ नजर आ रही थी. मेडिकल के बाद अतीक नहाया, जिसके बाद वो थोड़ी देर सोया.

सोकर उठने के बाद जेल प्रशासन की तरफ से उसे खाना दिया गया. खाने में दाल, रोटी और सब्जी थी. जिसे खाने के बाद उसने दूध पीया और फिर सो गया. नैनी जेल में कल अतीक की पहली रात थी. वहीं बता दें कि अतीक इस जेल में अकेला नहीं है, बल्कि उसका बेटा अली अहमद और भाई अशरफ भी इसी जेल में बंद हैं. अली तो पहले से ही इसी जेल में है.

दूध कारोबारी के घर लाखों की नगदी, सोने-चांदी के जेवरात चोरी, चोर अभी तक पुलिस की पहुँच से दूर

अतीक, अशरफ और अली के बैरक हैं दूर-दूर

बेशक बाप-बेटा और भाई एक ही जेल में बंद हैं, लेकिन इनके बैरक एक दूसरे से काफी दूर-दूर हैं ताकि ये लोग आपस में कोई संपर्क ना कर सकें. वहीं अशरफ को भी बरेली जेल से कल ही यहां लाया गया था. रमजान का महीना चल रहा है और अशरफ ने रोजा रखा है. ऐसे में जेल प्रशासन ने उसे अन्य बंदियों की तरह दूध, खजूर, केला, ब्रेड खाने में दिया. ताकि वो ये सब खाकर अपना रोजा खोल सके.

See also  यूपी के इस मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू, कहा- 'मर्यादित कपड़े पहनें, नहीं तो बाहर से दर्शन करें'

वहीं बता दें कि खालिद अजीम उर्फ अशरफ ने आज भी रोजा रखा हुआ है. उसने सुबह जेल में नमाज अदा की, सहरी के लिए उसे दूध, रोटी, खजूर और पानी दिया गया था. वहीं अतीक ने बीमारी के चलते रोजा नहीं रखा है.

आज होनी है कोर्ट में पेशी

आज अतीक की प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी होनी है. कोर्ट ने पुलिस को अतीक को सुबह 11 बजे पेश करने के आदेश दिए हैं. जिसके बाद ही पुलिस सोमवार शाम को अतीक को साबरमती जेल से लेकर नैनी जेल पहुंची. बता दें कि 17 साल पहले यानि 25 जनवरी 2005 को बहुजन समाज पार्टी विधायक राजू पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मुख्य आरोपी अतीक अहमद है. वहीं इस पूरे मामले का एक मुख्य गवाह उमेश पाल था. जिसकी भी सरेराह गोली मार हत्या कर दी गई है. बता दें कि इस मामले में अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ समेत 5 आरोपी नामजद हैं, वहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और छोटा बेटा उमेश पाल की हत्या के बाद से ही फरार चल रहे हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...