Home Breaking News माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, 23 साल पुराने केस में बरी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, 23 साल पुराने केस में बरी

Share
Share

लखनऊ: 23 साल पुराने एक मामले में पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और उसके साथियों को एमपी-एमएलए कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए बरी कर दिया है. अंसारी और उसके गुर्गों पर आरोप था कि उन्होंने जेल में एक कैदी को मारा-पीटा और जेलर को धमकी दी. लेकिन, इन आरोपों के समर्थन में कोर्ट को कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला.

एमपी-एमएलए कोर्ट के एसीजेएम अंबरीश कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को अपना फैसला सुनाया. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अभियोजन पक्ष आरोपों को साबित करने में पूरी तरीके से असफल रहा है. इस मामले में मुख्तार अंसारी के खिलाफ साल 2022 के 28 मार्च को आरोप तय किए गए थे. वहीं, इससे पहले इसी केस में लालजी यादव, कल्लू पंडित, युसूफ चिश्ती और आलम के विरुद्ध एक साल पहले 17 अगस्त, 2021 को आरोप तय किए गए थे.

माफिया अतीक अहमद ने जेल में खाया दाल-रोटी और भुजिया, जानें- बैरक की कैसे हो रही निगरानी?

कोर्ट ने सबूतों के अभाव में मुख्तार अंसारी, उसके साथियों लालजी यादव, कल्लू पंडित, यूसुफ चिश्ती व आलम को बरी कर दिया. बता दें कि मामले की शिकायत जेलर एसएन द्विवेदी और उप जेलर बैजनाथ राम ने साल 2000 में पुलिस के सामने दर्ज कराई थी. केस एक अप्रैल, 2000 को लखनऊ के एक थाने में दर्ज कराया गया था. पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया था कि 29 मार्च, 2000 को शाम करीब छह बजे जब वे लोग बंदी जेल की ओर जा रहे थे. इसी बीच, माफिया मुख्तार अन्य अपराधियों के साथ कैदी चांद के बैरक में घुस गया और उसके साथ मार-पीट शुरू कर दी.

See also  जेल में बंद माफिया मुख्‍तार अंसारी की तबीयत बिगड़ी, बांदा मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती

कैदी के साथ की थी मारपीट

इस दौरान अतीक के साथ आलम, कल्लू पंडित, युसूफ चिश्ती, प्रभु जिंदर सिंह एवं लालजी यादव भी मौजूद थे. वहीं, ये भी आरोप लगा कि जब जेलर व उप जेलर ने कैदी को बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने जेल के अफसरों पर भी अचानक हमला बोल दिया. इसके बाद अलार्म बजाया गया. फिर आरोपियों ने पथराव कर दिया. हालांकि, बाद में सभी अपने-अपने बैरक में चले गए. इस दौरान उन्होंने दोनों जेल अफसरों को धमकी दी थी . आरोप है कि अफसरों को अंसारे ने उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...