Home Breaking News दो घंटे में ही बदली गई माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास की जेल, भेजा गया चित्रकूट
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

दो घंटे में ही बदली गई माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास की जेल, भेजा गया चित्रकूट

Share
Share

चित्रकूट। बांदा जेल में निरुद्ध माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के विधायक पुत्र अब्बास अंसारी को नैनी सेंट्रल जेल से चित्रकूट जिला जेल शिफ्ट किया गया है। यहां पर उसे हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। अब्बास अंसारी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था और कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है।

चित्रकूट जिला जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर ने बताया कि विधायक अब्‍बास को शासन के आदेश पर नैनी सेंट्रल जेल से शिफ्ट किया गया है। सख्त सुरक्षा के बीच शुक्रवार की रात करीब साढ़े 12 बजे उसे जेल में दाखिल किया गया है। उसे यहां पर उच्च सुरक्षा व्यवस्था में बैरक में रखा गया है।

बता दें कि विधायक अब्बास अंसारी बांदा जेल में निरुद्ध माफिया मुख्तार अंसारी का बेटा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चार नवंबर को उसे गिरफ्तार किया था। मनी लांड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया था। शुक्रवार को अब्बास अंसारी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रयागराज जिला जज की अदालत में पेश किया था, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया था।

उत्तराखंड में अभी-अभी गहरी खाई में गिरी कार, पांच लोगों की मौत; एक घायल…

इसके पहले अदालत ने पांच और 12 नवंबर को एक-एक हफ्ते तक उसे ईडी की हिरासत में रखने का आदेश दिया था। यह अवधि समाप्त होने के एक दिन पहले ईडी ने अर्जी दाखिल कर 14 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा अवधि बढ़ाने की मांग की थी। अब्बास अंसारी के अधिवक्ता ने विरोध किया था लेकिन मामला आर्थिक अपराध शाखा से संबंधित है।

See also  मिलेगा 16.5 लाख करोड़ का कृषि लोन, वित्‍त मंत्री का किसानों को बड़ा तोहफा

दो विधायकों का ठिकाना बनी जिला जेल

चित्रकूट जेल में कई डकैत और खुंखार अपराधी तो बंद हैं ही लेकिन अब यह जनप्रतिनिधियों का भी ठिकाना बन गई है। इस जेल में अब दो विधायक निरुद्ध हैं। अब्बास अंसारी के पहले शामली की कैराना विधानसभा सीट से सपा विधायक नाहिद हसन को भी मुजफ्फरनगर से यहां शिफ्ट किया जा चुका है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...