Home Breaking News Mahant Bajrang Muni गिरफ्तार, महिलाओं के खिलाफ की थी अमर्यादित टिप्पणी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

Mahant Bajrang Muni गिरफ्तार, महिलाओं के खिलाफ की थी अमर्यादित टिप्पणी

Share
Mahant Bajrang Muni गिरफ्तार
Share

सीतापुर। इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले खैराबाद के महंत बजरंग मुनि (Mahant Bajrang Muni) काे खैराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महंत का चिकित्सीय परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा में कराया गया। अस्पताल के रजिस्टर में भी महंत का नाम दर्ज है। इस दौरान खैराबाद, कमलापुर व सिधौली पुलिस अस्पताल में मौजूद रही।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चिकित्सकीय परीक्षण के समय किसी को भी अस्पताल के अंदर नहीं जाने दिया गया। खैराबाद एसओ व सीओ सिटी महंत बजरंग मुनि की गिरफ्तारी के बारे में बोलने से बचते रहे। कुछ दिन पहले महंत बजरंगमुनि ((Mahant Bajrang Muni)) का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। खैराबाद की इस मस्जिद के पास के इस वीडियो में महंत ने दूसरे समुदाय की महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था। वीडियो वायरल होने के बाद विरोध बढ़ने पर पुलिस ने महंत पर केस दर्ज किया था। गिरफ्तारी के लिए भी मुस्लिम महिलाओं ने विरोध-प्रदर्शन किया था। एसपी पीआरओ ने महंत की गिरफ्तारी की पुष्टि की।

चालक ने रिसीव किया सीओ सिटी का फोनः महंत की गिरफ्तारी की पुष्टि के लिए जब सीओ सिटी पीयूष सिंह को फोन किया गया तो काल चालक ने रिसीव की। चालक ने बताया कि साहब खैराबाद गए हैं और हम वापस आ गए।

दो अप्रैल की कलश यात्रा में की थी आपत्तिजनक टिप्पणीः खैराबाद में दो अप्रैल को भुइंया ताली तीर्थ से भूलनपुर तक कलश यात्रा निकाली गई थी। कलश यात्रा के समय ही महंत बजरंग मुनि ने दूसरे समुदाय की महिलाओं के लिए आपत्तिजनक बयान दिया था। किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।

See also  ED ने उत्‍तराखंड के पूर्व मंत्री हरक की करीबी लक्ष्मी को पूछताछ के लिए बुलाया, टाइगर सफारी घपले से जुड़ा है मामला

महंत ने ट्वीट कर मांगी थी माफीः इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक बयान का वीडियो वायरल होने के बाद महंत बजरंग मुनि ने ट्वीट कर महिलाओं से माफी भी मांगी थी। वीडियो को तोड-मरोड़ कर दिखाए जाने की बात कही और महिलाओं को सम्मान करने करने दलील दी थी। महंत के विवादित बयान का वीडियो ट्विटर पर तेजी से वायरल हुआ था।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...