Home Breaking News मनौना धाम के महंत ने महिला को मारा घूंसा, धक्का देकर गिराया, तख्त और ठेले पलटे; वीडियो वायरल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मनौना धाम के महंत ने महिला को मारा घूंसा, धक्का देकर गिराया, तख्त और ठेले पलटे; वीडियो वायरल

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बरेली में मनौना धाम के महंत की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में महंत ओमेंद्र चौहान एक महिला के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. इसमें वह पटरी वालों का ठेला पलटते और दुकानदारों से मारपीट करते भी नजर आ रहे हैं. यह वारदात 12 अक्टूबर को आंवला थाना क्षेत्र के मनौना धाम में खाटू श्याम मंदिर का बताया जा रहा है. हालांकि अभी तक इस संबंध में किसी ने भी पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी है.

जानकारी के मुताबिक बरेली शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर आंवला तहसील के पास मनोना धाम में खाटू श्याम मंदिर है. इस मंदिर में हर महीने देश भर से लाखों की संख्या में भक्त आते हैं.यहां मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजा ली है. इससे श्रद्धालुओं को मंदिर आने जाने में परेशानी होती है. बताया जा रहा है कि करीब 20 दिन पहले एक महिला ने इसकी शिकायत महंत उमेंद्र सिंह चौहान से की थी. इसके बाद महंत खुद एक दिन किसी मरीज को देखने जा रहे थे तो उन्हें भी दिक्कत हुई.

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया KIA के शोरूम का उद्घाटन

उन्होंने जाते जाते सभी दुकानदारों को अपनी तख्त पीछे कर लेने और रास्ता खोलने के लिए कहा. इसी दौरान किसी दुकानदार ने उनकी बात का जवाब देने की कोशिश की. इससे महंत का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने दुकानदारों की दुकानें फेंकनी शुरू कर दी. उनके साथ उनके सेवादारों ने भी दुकानदारों के तख्त पलटने की कोशिश की. वहीं एक महिला के साथ बुरी तरह मारपीट भी की. मौके पर मौजूद किसी दुकानदार ने ही इस घटना का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया में वायरल हो गया.

See also  मां ने दबाया बच्ची का मुंह, पिता ने किया सगी बेटी से रेप, 8 साल की मासूम से बरेली में हैवानियत

उधर, आंवला पुलिस ने बताया कि घटना का वीडियो सामने तो आया है, लेकिन अब तक इस संबंध में किसी ने शिकायत नहीं दी है. शिकायत मिलने पर मामले में उचित कार्रवाई होगी. वहीं, महंत ने अपनी ओर से एक वीडियो जारी कर मामले में सफाई दी है. कहा कि उस दिन एक महिला रोगी ने तख्त से चोट लगने की शिकायत की थी. वह सेवादारों के साथ उस रोगी को देखने जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने दुकानदारों से रास्ते पर लगे तख्त हटाने को कहा था. वापस लौटने पर भी जब तख्त नहीं हटा तो उन्हें क्रोध आ गया. वहीं उन्होंने महिला के साथ मारपीट के मामले में कहा कि वह महिला को अर्शीवाद दे रहे थे.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...