Home Breaking News नोएडा: 18वें फ्लोर पर चीखती-चिल्लाती रही मेड, पालतू जर्मन शेफर्ड ने नोच डाला हाथ
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा: 18वें फ्लोर पर चीखती-चिल्लाती रही मेड, पालतू जर्मन शेफर्ड ने नोच डाला हाथ

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौर सिटी दो स्थित गैलेक्सी रॉयल सोसायटी में एक पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने एक महिला मेड को बुरी तरह जख्मी कर दिया। कुत्ते ने महिला मेड के हाथ पर इतने बुरे तरीके से काट है कि कई जगह गहरा जख्म हो गया है। हाथ से मांस निकल आया है। घरेलू सहायिका को इलाज के लिए गौर सिटी के सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से सोसायटी के लोगों में आक्रोशहै।

सोसायटी निवासियों ने बताया कि वह कुत्ता पहले भी कई लोगों को काट चुका है लेकिन फिर भी उसका मालिक उसे कहीं ले जाने के समय कोई सावधानी नहीं रखता। कुत्ते के काटने के बाद माफ़ी मांगना और इलाज करवाना तो बहुत दूर की बात है धमकी और देता है।

काम पर जाने के दौरान हुआ हादसा

पीड़ित महिला के पति ने गौर सिटी पुलिस चौकी में कुत्ता मालिक के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। महिला के पति नवीन कुमार ने तहरीर में लिखा है कि उसकी पत्नी बबिता गैलेक्सी रॉयल सोसायटी में घरेलू सहायिका का काम करती है। मंगलवार शाम लगभग 5 बजे साेसायटी के बी टावर में 18 फ्लोर पे काम करने जा रही थी।

कुत्ते ने बबिता को बर्बरतापूर्वक काटा

इस समय फ्लैट संख्या 1812 का मालिक हजारी लाल के कुत्ते ने बबिता को बर्बरतापूर्वक काट लिया, जिससे बबीता के शरीर पर गंभीर चोटे आई हैं। सुरक्षाकर्मियाें ने सोसायटी के लोगों संग महिला को किसी तरह कुत्ते से मुक्त कराया। आरोप है कि कुत्ते के मालिक ने सभी के साथ दुर्व्यवहार किया और उसके खिलाफ कोई शिकायत या कार्रवाई करने पर देख लेने की धमकी भी दी।

See also  गौतम बुद्ध नगर में कोरोना, ब्लैक, व्हाइट फंगस के बाद एक और नई बीमारी उत्पन्न एमआईएससी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...