Home Breaking News डिलिवरी ब्वाय हत्याकांड: खाक छानती रह गई पुलिस, मुख्य आरोपी गजानन दुबे ने बाराबंकी कोर्ट में किया सरेंडर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

डिलिवरी ब्वाय हत्याकांड: खाक छानती रह गई पुलिस, मुख्य आरोपी गजानन दुबे ने बाराबंकी कोर्ट में किया सरेंडर

Share
Share

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डिलीवरी बॉय की हत्या करने वाले आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इससे आरोपी ने पुलिस और बाकी टीमों को हैरानी में डाल दिया. आरोपी ने लखनऊ पुलिस की तीन टीमों को चकमा देते हुए कोर्ट में सरेंडर कर दिया. आरोपी ने बाराबंकी कोर्ट में सरेंडर किया है. वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने के लिए अर्जी देगी.

फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय भरत कुमार प्रजापति हत्याकांड का मुख्य आरोपी गजानन दुबे ने को कोर्ट में सरेंडर कर जेल चला गया. गजानन कई महीनों से लखनऊ पुलिस को चकमा दे रहा था. पुलिस आरोपी गजानन को अमातन में खयानत के मामले में गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी. आरोपी के खिलाफ कोर्ट की तरफ से वारंट भी जारी किया गया था लेकिन आरोपी ने फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय की हत्या करने के बाद पुलिस को चमका देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया. आरोपी को पकड़ने के लिए लखनऊ पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया था. आरोपी के सरेंडर के बाद अब लखनऊ की चिनहट पुलिस गजानन को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी देगी.

डिलीवरी बॉय की कर दी थी हत्या

चिनहट सतरिख रोड के सविता विहार निवासी भरत कुमार फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय का काम करते था. बीते 24 सितंबर भरत दो फोन की डिलीवरी करने के लिए गया था. दोनों फोन की कीमत एक लाख रुपए बताए जा रही है. वहीं गजानन ने अपने साथियों के साथ मिलकर भरत के साथ लूटपाट की घटना का अंजाम दिया. मोबाइल और कैश लूटने के बाद गजानन दुबे और उसके साथी आकाश शर्मा ने भरत की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शव को बैग में भरकर माती में जाकर इंदिरा नहर में फेंक दिया. पुलिस ने मामले में आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

See also  दिल्ली हिंसा का मुख्य आरोपी दीप सिद्धू हुआ लापता

कोर्ट में किया सरेंडर

जानकारी के मुताबिक आरोपी गजानन पर जिले के कुर्सी थाने में अमानत में खयानत मामले में केस चल रहा है. आरोपी के खिलाफ इस मामले में साल 2021 में केस दर्ज हुआ था. जिसमें वह बेल बॉन्ड पर जमानत पर था, लेकिन गजानन ने बेल बॉन्ड को नहीं भरा था. वहीं डिलीवरी बॉय की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद अमानत में खयानत केस में गजानन ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...