Home Breaking News ट्रिपल मर्डर केस में मुख्य आरोपी लल्लन खान और उसका बेटा गिरफ्तार, जुर्म की दुनिया से गहरा नाता
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

ट्रिपल मर्डर केस में मुख्य आरोपी लल्लन खान और उसका बेटा गिरफ्तार, जुर्म की दुनिया से गहरा नाता

Share
Share

यूपी की राजधानी लखनऊ के ट्रिपल मर्डर केस में मुख्य आरोपी ललन और उसके बेटे फराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मलिहाबाद में इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद लल्लन उर्फ सिराज और उसका बेटा फराज फरार हो गया था.

वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ही मुख्य आरोपी सरेंडर करने की फिराक में घूम रहे थे. दोनों को लखनऊ पुलिस ने दबोच लिया. शुक्रवार शाम जमीनी विवाद में 70 साल के लल्लन उर्फ सिराज ने बेटे फराज के साथ मिलकर 15 साल के मासूम बच्चे समेत 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

बता दें कि शुक्रवार को लखनऊ का मलिहाबाद इलाका गोलियों की गूंज से थर्रा उठा था. तीन बीघा जमीन को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था, जिसका मुख्य आरोपी 70 साल का एक ऐसा बदमाश है जिसने बेटे के साथ मिलकर अपने ही रिश्तेदारों को मौते के घाट उतार दिया.

आरोपी का नाम लल्लन खान उर्फ सिराज खान है. उसे लोग गब्बर खान के नाम से भी जानते हैं. इस हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें 70 साल का लल्लन खान ने गोली चलाई थी. लल्लन खान पहले से ही हिस्ट्रीशीटर रहा है. उसके खिलाफ पुलिस थानों में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, उसमें लल्लन खान के गोली चलाने के बाद उसका बेटा फराज बंदूक अपने हाथ में ले लेता है और घर के दरवाजे पर जाकर दूसरी गोली चलाता है. इसके बाद वो फिर रायफल को लोड कर एक और गोली चलाता है. इस गोलीबारी में एक बच्चा समेत कुल तीन लोगों की मौत हो गई थी.

See also  जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और दिल्ली मुंबई कॉरिडोर को जोड़ने वाले निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे से प्रभावित किसानों से वार्ता की

लखनऊ ट्रिपल मर्डर केस का मुख्य आरोपी लल्लन खान के खिलाफ दो दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं. वो अपने दौर का छंटा हुआ बदमाश रह चुका है. 1980 के दशक में उसकी तूती बोलती थी.

वो घोड़े से चलता था और खुद को गब्बर सिंह कहलाना पसंद करता था. साल 1985 में उसके घर कई हथियार बरामद हुए थे. उन असलहों को एक दरी पर रखकर उसके साथ एक फोटो खींची गई थी. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इतने मुकदमे होने के बावजूद लल्लन खान का लाइसेंस कैसे बना और लगातार रिन्यू कैसे हो रहा था.

1985 में लल्लन खान के घर मिला था हथियारों का जखीरा: पूर्व डीजीपी

साल 1985 में लखनऊ के एसपी सिटी और प्रदेश के पूर्व डीजीपी रहे बृजलाल ने बताया कि 1985 के आसपास लल्लन उर्फ गब्बर सिंह के घर पर जब दबिश दी गई थी तो उसके घर से कई हथियार मिले थे. एक ही लाइसेंस पर कई हथियार थे. कई अवैध असलहे मिले थे. लल्लन हथियारों का शौकीन था.

छापेमारी को याद करते हुए बृजलाल कहते हैं कि उस समय लल्लन के घर से 30 माउजर बरामद हुई थीं. चौकी इलाके से पुलिस ने घर से जो असलहे बरामद किए थे, उनको दरी पर बिछाकर लल्लन खान को बैठाया गया था और तस्वीर खींची गई थी.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...