Home Breaking News जेल से रिहा हो गया लखीमपुर हिंसा का मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

जेल से रिहा हो गया लखीमपुर हिंसा का मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा

Share
Share

लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश को लेकर देश की राजनीति को गर्म करने वाले लखीमपुर खीरी में तिकुनिया कांड का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा उर्फ ​​मोनू करीब चार महीने बाद जेल से रिहा हुआ है. आशीष मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से जमानत मिल गई है।

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में तीन अक्टूबर को हुए दंगे के बाद भड़की हिंसा में चार किसानों और एक पत्रकार समेत आठ लोगों की मौत के बाद हुई हिंसा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ ​​मोनू को मुख्य आरोपी बनाया गया था. आठ लोगों की मौत का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को एसआईटी ने 10 अक्टूबर को जेल भेज दिया था। आशीष मिश्रा के वकील अवधेश सिंह ने मीडिया को बताया कि आज आशीष मिश्रा मोनू को जेल से रिहा कर दिया गया है. इस दौरान उनके शहर से बाहर जाने पर कोई पाबंदी नहीं होगी। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में एसआईटी के करीब चार हजार पन्नों के चार्टशीट में आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया गया है.

लखीमपुर हिंसा मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को रिहा कर दिया गया है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे को नाटकीय अंदाज में जेल से रिहा कर दिया गया. आशीष मिश्रा को पिछले दरवाजे से ले जाया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच घर पहुंचे। खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा मोनू को 10 फरवरी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी, लेकिन आदेश में धारा 302 और 120बी को आईपीसी से हटा दिया गया था. इसके बाद शुक्रवार 11 फरवरी को हाईकोर्ट में संशोधन अर्जी दाखिल की गई। सोमवार को हाईकोर्ट में संशोधन अर्जी मंजूर होने के बाद आशीष के वकील ने जमानत राशि तय करने के लिए यहां जिला जज की अदालत का रुख किया।

See also  यमुना एक्सप्रेसवे पर महंगा होगा व्यावसायिक सफर, जानिए- नए रेट

सुनवाई के बाद जिला जज ने आशीष को तीन-तीन लाख के दो मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत देकर रिहा करने का आदेश दिया था. मंगलवार को संबंधित थानों से सत्यापन के लिए न्यायालय पहुंचने के बाद अदालत ने आशीष मिश्रा को रिहा करने का आदेश दिया और उसे जेल भेज दिया. आदेश जेल में प्राप्त हुआ था। आशीष मिश्रा को कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आज रिहा कर दिया गया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...