पंजाब के डेरा प्रेमी प्रदीप हत्याकांड (Pradeep Singh Murder Case) में वांटेड छठे शूटर राज हुड्डा के जयपुर में एजीटीएफ के द्वारा एनकाउंटर की बात समाने आ रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस के एनकाउंटर के दौरान हुई फायरिंग में गैंगस्टर अपराधी राजू हुड्डा के पैर में गोली लग गई. इस फायरिंग की घटना में राज हुड्डा बाल-बाल बच गया.
एनकाउंटर के बाद जयपुर की रामनगरिया पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार किया है. बता दें कि 10 नवंबर को डेरा प्रेमी प्रदीप की कुछ दिन पहले हत्या कर दी गई थी. वारदात में शामिल 5 शूटरों को पहले पकड़ लिया गया था. वहीं छठा शूटर राज हुड्डा फरार था. जिस पर जयपुर में कार्रवाई हुई है.
हथियार किया गया बरामद
डेरा प्रेमी प्रदीप हत्याकांड चर्चित मामले में सभी वांछित शूटर अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. गिरफ्तार आरोपियों से उपयोग किये गए हथियार भी बरामद किये जा चुके हैं. डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की कुछ दिन पहले पंजाब के फरीदकोट में हत्या की गई थी. पुलिस की टीम इसके लिए लगातार कार्रवाई कर रही थी. पंजाब पुलिस की AGTF उसका पीछा करते हुए जयपुर पहुंची थी.वह वहां से रामनगरिया की तरफ भाग गया था. एजीटीएफ ने रामनगरिया में जब राज हुड्डा की घेराबंदी की तो वहां पर फायरिंग हो गई.
परमार्थ निकेतन घाट पर नहाते समय डूबा जयपुर का बुजुर्ग पर्यटक, खोज में जुटी एसडीआरएफ
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान गोली राज हुड्डा के पांव में लगी. मुठभेड़ के बाद घायल राज हुड्डा को पुलिस अस्पताल में लेकर गई है. मुकाबले के बाज रामजन खान उर्फ राज हुड्डा के बारे में पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने भी पुष्टि की है. पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई से यहां अफरा तफरी का माहौल बन गया था.