Home Breaking News Meerut: टायर फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा, 2 मजदूरों की मौत, 4 घायल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

Meerut: टायर फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा, 2 मजदूरों की मौत, 4 घायल

Share
Share

मेरठ की एक केमिकल फैक्ट्री में मंगलवार सुबह बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीक के ही अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी की हिसाब से मृतकों की पहचान शंकर और प्रवीण के रूप में हुई है. हादसे के बाद फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों ने हंगामा किया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

फैक्ट्री में बॉयलर फटने की घटना मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के फिटकरी गांव की है. जहां पर एक दुर्गा टायर के नाम से पुराने टायर गला कर केमिकल बनाने की एक फैक्ट्री है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में 10 लोग हादसे के समय काम कर रहे थे. सुबह-सुबह अचानक फैक्ट्री का बॉयलर फट गया. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

बनाई गई जांच कमेटी

धमाके की सूचना पर कई थानों की पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. आला अधिकारियों ने जांच के आदेश दे कर जांच कमेटी की स्थापित की है. हादसे में मरे मृतक के परिजन भी सूचना पर पहुंचे और अपनो को देख कर रो-रो-कर बुरा हाल हो गया. हादसे में मरे मृतक पिछले काफी समय से फैक्ट्री में काम करते थे.

फैक्ट्री में बरती गई लापरवाही

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बॉयलर के फटने से जोरदार धमाका हुआ. इससे आसपास के लोग इक्कठा हो गए. पुलिस से आने पहले स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुट गए. पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके बाद सही से राहत कार्य शुरू किया गया. पुलिस की जांच में पता चला कि मानकों के आधार पर फैक्ट्री पर काम नहीं हो रहा था. न ही फैक्ट्री में राहत बचाव सामग्री मौजूद थी. फैक्ट्री में कई ऐसे बॉयलर रखे गए थे. राहत की बात ये रही है कि ये बॉयलर नहीं फटे, नहीं तो हादसा और बड़ा हो सकता था.

See also  सिपाही पर दहेज उत्पीड़न व मारपीट का केस दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

आरोपियों पर होगी कार्रवाई

इस मामले में मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि फैक्ट्री में टायरों से केमिकल बनाया जाता है. बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत हुई है. पुलिस और प्रशासन मौके पर हैं. सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...