Home Breaking News महोबा में अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा, ब्लास्टिंग की चपेट में आने से 4 मजदूरों की मौत, 8 मजदूरों के दबे होने की आशंका
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

महोबा में अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा, ब्लास्टिंग की चपेट में आने से 4 मजदूरों की मौत, 8 मजदूरों के दबे होने की आशंका

Share
Share

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में पहाड़ी पर अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है. यहां पर अवैध खनन के लिए की जा रही ब्लास्टिंग के दौरान बड़ा हदसा हो गया. इस विस्फोट की चपेट में आने से 4 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 8 मजदूरों के दबे होने की आशंका है. पूरी घटना कबरई थाना क्षेत्र के पहरा गांव के पास की है. सूचना पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. वहीं आक्रोशित परिजन मौके पर हंगामा भी शुरू कर दिया और जाम लगा दिया है.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह हादसा महोबा के करबई थाना क्षेत्र के पहरा गांव के पास की इस पहाड़ी पर हुआ. इस पहाड़ पर अक्सर अवैध खनन के लिए बिस्फोट किए जाते हैं. आज 12 मार्च को खनन के लिए किया गया विस्फोट इतना भयंकर था कि उसकी चपेट में आने से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बताया जा रहा है कि 8 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. पुलिस घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची है. फ़िलहाल मौके पर पुलिस प्रशासन की टीमें रेस्क्यू में जुटी हैं. उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं.

See also  हैवानियत की हदें पार! गर्भवती पत्नी को बाइक से बांधकर 200 मीटर तक घसीटा, बोला- बचना है तो बाइक की स्पीड से दौड़कर दिखा...
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...