Home Breaking News Major accident in Kannauj: मुहर्रम के जुलूस के दौरान छज्जा गिरा, बच्चे की मौत, 50 घायल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

Major accident in Kannauj: मुहर्रम के जुलूस के दौरान छज्जा गिरा, बच्चे की मौत, 50 घायल

Share
Major accident in Kannauj
Share

Major accident in Kannauj: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां मोहर्रम का ताजिया देखने के दौरान एक छज्जा गिर गया. बुधवार शाम करीब सात बजे मोहर्रम का ताजिया देखने के दौरान एक घर की छत ढह गयी. इस हादसे में 50 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए है. घायलों की संख्या अभी बढ़ सकती है. जानकारी के मुताबिक हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई है. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. फिलहाल मलबे को हटाया जा रहा है.

जिले के सकरावा थाना इलाके में देर शाम मोहर्रम के जुलूस में उस वक्त मातम फैल गया जब एक मकान का छज्जा टूटकर जुलूस में शामिल लोगों पर जा गिरा. मकान के छज्जे पर काफी लोग खड़े होकर मोहर्रम का ताजिया देख रहे थे. छज्जा ओवरलोड होने के चलते सीधा लोगों पर जा गिरा. हादसे के बाद जुलूस में अफरा-तफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. छज्जे के मलबे में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे दब गए.

Major accident in Kannauj: अस्पताल में नहीं है बिजली की व्यवस्था

स्थानीय लोगो ने घायलों को निकालकर पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. यहां इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत गई जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों की मानें तो घायलों को जब अस्पताल लाया गया तो वहां बिजली की व्यवस्था नहीं थी. इसी के चलते, भीषण गर्मी में घायलों के परिजन हांथ से पंखा डुलाते हुए नजर आये. जानकारी के मुताबिक, जिस किशोर की मौत हुई है उसका नाम गुफरान था जिसकी उम्र 12 साल है.

See also  दुष्‍कर्म करते हुए बनाई वीडियो; पीड़‍िता पुलिस के पास गई तो थाने से भगा दिया- तंग आकर जहर खाकर दे दी जान

Major accident in Kannauj: दो दर्जन से ज्यादा घायल

घायल महिलाओं समेत दो दर्जन से ज्यादा घायल लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं एक साथ इतनी संख्या में मरीजों के आते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी होते ही एएसपी समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. सकरावा के सैय्यदबाड़ा मोहल्ला में ताजिया का जुलूस निकलने के दौरान इशरा मंसूरी के मकान का छज्जा गिर गय. 14 घायलों को सीएचसी भर्ती कराया गया है. वहां से सभी को गंभीर हालत में परिजन अलग-अलग अस्पतालों में ले गए. घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं जानकारी मिलते ही एएसपी डॉ. संसार सिंह, सीओ ओमकार नाथ शर्मा, प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय सिंह समेत सभी चौकियों की पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव का काम शुरू कर दिया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...