Home Breaking News मुरादाबाद में बड़ा हादसा; दो कारें टकराईं, एक कार उछलकर बस में जा घुसी, पिता और 3 बेटों सहित 5 की मौत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मुरादाबाद में बड़ा हादसा; दो कारें टकराईं, एक कार उछलकर बस में जा घुसी, पिता और 3 बेटों सहित 5 की मौत

Share
Share

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां के मुंडापांडे थाना इलाके के दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर दो कारों की आपस में टक्कर हो गई. एक कार अनियंत्रित होकर रोड के दूसरी साइड में पहुंच गई थी, जहां पर दूसरी तरफ से आ रही रोडवेज बस ने कार को जोरदार टक्कर मार. सड़क हादसे में कार में मौजूद तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

इसी बीच, सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. हादसे में वाहन चालक की भी मौत की पुष्टि की गई है. सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रामपुर जनपद के रहने वाले अफसर अली अपनी पत्नी के साथ हज यात्रा कर दिल्ली से वापस आ रहे थे.

हज से लौट रहा था परिवार

अफसर अली के बेटे नक्शे अली, आरिफ, इंतखाब सहित परिवार के अन्य लोग दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे. दिल्ली से वापस आते समय मुरादाबाद के मुंडापांडे थाना इलाके का पुल पार करने के बाद अफसर अली की कार एक दूसरी कार से टकरा गई. स्पीड तेज होने की वजह से कार हवा में उछलकर रॉन्ग साइड जाकर रोडवेज बस से टकरा गई. हादसे के चलते मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं सड़क हादसे के कारण दूसरी कार के अंदर मौजूद तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए आनंद-फानन में अस्पताल लेकर जाया गया लेकिन अस्पताल में दो घायलों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई.

See also  दिल्ली में कंझावला पार्ट-2! टक्कर के बाद कार में फंसे स्कूटी सवार और साथी की गई जान

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि सड़क हादसे की जानकारी पुलिस को कंट्रोल रूम पर मिली थी, जिसकी सूचना होते ही मौके पर एंबुलेंस और पुलिस बल पहुंचा. घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल थे जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करने के लिए एंबुलेंस से रवाना कर दिया गया था. यहां पर उपचार के दौरान दो और लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है. पुलिस फिलहाल आगे की जांच कर रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...