Home Breaking News ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में बड़ा हादसा: मकान में गैस सिलेंडर से लगी आग, चार लोग झुलसे
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में बड़ा हादसा: मकान में गैस सिलेंडर से लगी आग, चार लोग झुलसे

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। रबूपुरा कस्बे के मोहल्ला शहीद नगर में शनिवार शाम एक घर में गैस सिलेंडर में रिसाव की वजह से आग लग गई। पूरा घर आग की लपटों से घिर गया। आग में घिरे पूरे परिवार को ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला।

हादसे में दो बच्चे एक महिला व एक पुरुष आग से बुरी तरह झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला शनिवार देर रात का है। रविवार को तहसील प्रशासन की टीम नुकसान का आकलन करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची।

शनिवार की शाम करीब 9 बजे मूलचंद शर्मा के घर में जैसे ही खाना बनाने के लिए जैसे ही रसोई गैस चूल्हा चालू किया गया, इसी दौरान रेगुलेटर में गैस रिसाव होने के चलते सिलेंडर में आग लग गई। और पास खड़ी बाइक ने आग पकड़ ली। बाइक की टंकी फटने से सारा पेट्रोल घर में फैल गया और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

अंदर ही फंस गए परिवार के सदस्य

घर में लगी आग को देखकर सैकड़ो की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। पानी डालने से आग और विकराल होती जा रही थी। इसी दौरान चौहान पब्लिक स्कूल से आग बुझाने के सिलेंडर लाकर आग पर काबू पाया। परिवार के सदस्य अंदर ही फंस गए।

ऊपरी मंजिल में फंसे धीरज शर्मा उनकी पत्नी आशा पुत्री रिया व पुत्र विराट आग की लपटो में घिरकर झुलस गए। जिन्हें ग्रामीणों ने अपनी जान पर खेल कर बाहर निकाल। सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग की चपेट में आकर घर में रखे बेड, सोफा, फ्रिज, वाशिंग मशीन सहित करीब 5 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

See also  वजन घटाना है तो सुबह के नाश्ते में करें ये 5 चीज़ें शामिल

नहीं फटा गैस सिलेंडर

गानीमत रही की रसोई गैस सिलेंडर नहीं फटा अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि रसोई गैस सिलेंडर से घर में आग लगने की सूचना मिली थी आग पर काबू पाकर घर के सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...