Home Breaking News एटीएस की बड़ी कार्रवाई, लखनऊ एयरपोर्ट से संदिग्ध जासूस अरशद को दबोचा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

एटीएस की बड़ी कार्रवाई, लखनऊ एयरपोर्ट से संदिग्ध जासूस अरशद को दबोचा

Share
Share

यूपी एटीएस (UP ATS) ने ISI के एक संदिग्ध एजेंट मुकीम को लखनऊ के एयरपोर्ट से पकड़ा है। बताया जा रहा है कि वह मुंबई से फ्लाइट लेकर लखनऊ पहुंचा था। सूत्रों की माने तो एटीएस ने मुकीम को पाकिस्तान की जासूसी करने के आरोप में पकड़ा है।

जानकारी के मुताबिक, मुकीम गोंडा के तरबगंज बीनपुरवा रामापुर गांव का रहने वाला है। वह काफी समय से रईस के संपर्क में था। दरअसल रईस पुलिस की गिरफ्त में हैं। सूत्रों की माने तो एटीएस की पूछताछ में ही रईस ने मुकीम को अपना सहयोगी बताया था। जिसके बाद से ही पुलिस उसकी मुकीम की तलाश में जुटी हुई थी।

आज का पंचांग, जानें शुक्रवार की तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

यूपी एटीएस बीते गुरुवार को रईस को उसके गांव रामापुर दीनपुरवा लेकर गई थी। जहां रईस को उसके माता-पिता के सामने बिठाकर पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि इस पूछताछ में एटीएस के हाथ कई अहम जानकारियां लगी हैं। इससे पहले यूपी एटीएस रिजवान खान, सद्दाम शेख, सलमान और  अरमान को गिरफ्तार किया था।

See also  ग्रेटर नॉएडा में जैसे-जैसे एसआइटी की जांच बढ़ रही आगे, भ्रष्ट अधिकारियों के नाम आ रहे सामने
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...