नोएडा। नोएडा के फेज-1 कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-10 ए 108 स्थित करिश्मा फैशन नामक गारमेंट्स फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने फंसे 10 कर्मचारियों को सकुशल बाहर निकाला हैं। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग से कोई जनहानि नहीं है। लेकिन आग के कारण लाखों का सामान जलकर खाक हुआ है।
सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर-10 ए 108 स्थित करिश्मा फैशन नामक गारमेंट्स फैक्ट्री में गुरुवार सुबह करीब सात बजे आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना के तुरंत बाद दमकल की टीम भेजी गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने पाया तीन मंजिला इमारत के टाप फ्लोर पर बने टीन शेड की जगह पर आग लगी है।
तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर रोडवेज बस से टकराई, आधा दर्जन लोग घायल
शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
आग लगने के दौरान यहां रहने वाले कामगार सो रहे थे। आशंका है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है। आग लगने के कारण फैक्ट्री परिसर में धुआं भर गया था। वहीं आग की लपटे भी तेज होती जा रही थी। इस कारण इमारत की सीढ़ियों के सहारे किसी तरह दमकल कर्मियों ने साहस का परिचय देकर विशेष शूट पहनकर तीसरी मंजिल पर पहुंचे।
यहां मौजूद कर्मियों को कंधे पर लादकर नीचे उतारा। किसी को भी प्राथमिक उपचार की जरूरत नहीं पड़ी है। सभी की हालत स्वस्थ है। करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाने के साथ सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।