Home Breaking News मुजफ्फरनगर में शिक्षिका की बड़ी लापरवाही; छह साल के बच्चे को कमरे में बंद कर घर चली गई अध्यापिका
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मुजफ्फरनगर में शिक्षिका की बड़ी लापरवाही; छह साल के बच्चे को कमरे में बंद कर घर चली गई अध्यापिका

Share
Share

मुजफ्फरनगर में एक स्कूल में कक्षा एक में पढ़ने वाले छोटे बच्चे को शिक्षक क्लास में ही बंदकर चले गए. इसके बाद जब बच्चा घंटों तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. तब जाकर पता लगा कि बच्चा स्कूल के अंदर कमरे में बंद है. फिर स्कूल की टीचर को फोन कर कक्षा का ताला खुलवाया गया. तब जाकर बच्चे को बाहर निकाला गया.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुजफ्फरनगर का शिक्षा विभाग भी हरकत में आया और आनन -फानन में बीएसए ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. इसके बाद विद्यालय की इंचार्ज को निलंबित कर दिया. यह मामला जानसठ तहसील क्षेत्र स्थित गुजारहेड़ी गांव का है.

क्लास में बंद रहा छह साल का छात्र 

बताया जा रहा है कि  मंगलवार को गांव में स्थित प्राथमिक स्कूल की इंचार्ज सपना जैन और सहायक अध्यापिका रविता रानी छुट्टी होने के बाद कक्षा एक के एक 6 वर्षीय छात्र लक्की को क्लास में बंद कर अपने घर चली गई थीं. इसके बाद जब छात्र छुट्टी होने के बाद घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. तब  पता चला कि यह मासूम छात्र कक्षा के अंदर बंद है और बाहर से ताला लगा हुआ है.

सहायक शिक्षिका के पति ने आकर खोला ताला

बच्चे के परिजनों ने स्कूल इंचार्ज सपना जैन को फोन कर जब इस मामले से अवगत कराया, तो सहायक शिक्षिका रविता रानी के पति ने विद्यालय पहुंचकर कक्षा का ताला खोला. तब छात्र को बाहर निकाला गया. इस दौरान पीड़ित बच्चे के परिजनों ने रा वाकया अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.

See also  बाढ़ के डर से किसान परेशान

स्कूल में कार्यरत हैं सिर्फ दो टीचर

इसके बाद जनपद का शिक्षा विभाग भी हरकत में आया और फिर आनन फानन में मुजफ्फरनगर बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर जब पूछताछ की तो प्रथम दृष्टया दोनों शिक्षिकाओं को दोषी पाया गय.इसके चलते स्कूल इंचार्ज सपना जैन को निलंबित कर सहायक अध्यापिका रविता रानी को प्रतिकूल प्रविष्टि देकर इस मामले की जांच बीएसए ने जानसठ खंड शिक्षा अधिकारी और शाहपुर खंड शिक्षा अधिकारी को देकर एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं.

दोनों शिक्षिकाओं पर की गई कार्रवाई

इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए मुजफ्फरनगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि इस घटना के बारे में कल मुझे खंड शिक्षा जानसठ ने शाम कों अवगत कराया. उनको भी किसी आदमी ने बताया कि जानसठ ब्लॉक के गुर्जर रेडी में जो प्राथमिक स्कूल है, वहां एक बच्चे को क्लास में ही बंदकर टीचर घर चली गईं.

उस स्कूल में दो शिक्षिकाएं कार्यरत है. वहां 35 बच्चे वहां पर स्कूल में पढ़ते हैं. कक्षा एक का छात्र लकी को छुट्टी के बाद शिक्षिकाएं कक्षा में ही बंदकर घर चली गईं.   उसको एक घंटे बाद आकर दरवाजा खोलकर बाहर निकाला गया.संदीप कुमार ने बताया कि जैसे ही शाम को 7:00 बजे मुझे इस घटना का पता लगा मैं गांव पहुंचा. मैंने अभिभावकों से भी बात की और ग्रामीणों से भी बात की. उनमें थोड़ा आक्रोश था और वह स्वाभाविक भी था. मुझे उनसे बात करने में यह लगा इन शिक्षिकाओं की घोर लापरवाही है और इसमें हमनें शिकाओं को को दोषी पाते हुए इंचार्ज को निलंबित कर दिया है.

Share
Related Articles