Home Breaking News यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, योगी सरकार ने किए 16 आईपीएस के तबादले
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, योगी सरकार ने किए 16 आईपीएस के तबादले

Share
Share

उत्तर प्रदेश सरकार ने 16 आईपीएस अफसरों (ips officers) का ट्रांसफर कर दिया है. इसी के साथ लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर (Police Commissioners) भी बदल दिए गए हैं. सरकार की ओर से अफसरों के तबादलों की सूची जारी कर दी है.

जानकारी के अनुसार, अमरेंद्र सेंगर लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं. वहीं प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा को एडीजी जोन बरेली मनाया गया है. पीसी मीणा को एडीजी पुलिस आवास निगम बने हैं. इनके अलावा एसबी शिरडकर एडीजी जोन लखनऊ बनाए गए हैं. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे बीके सिंह एडीजी साइबर क्राइम बने हैं.

वहीं प्रकाश डी को Adg रेलवे बनाया गया है. इनके अलावा JN सिंह को एडीजी पीटीसी सीतापुर बनाया गया है. एलबी एंटोनी देव कुमार एडीजी सीबीसीआईडी बनाए गए हैं. रघुवीर लाल को एडीजी सुरक्षा के साथ-साथ Adg SSF का भी चार्ज सौंपा गया है. के. सत्यनारायण एडीजी ट्रैफिक बनाए गए हैं. वहीं बीडी पाल्सन को एडीजी ट्रेनिंग की जिम्मेदारी दी गई है.

तरुण गाबा को पुलिस कमिश्नर प्रयागराज बनाया गया है. वहीं प्रशांत कुमार द्वितीय आईजी रेंज लखनऊ बने हैं. इनके अलावा विद्यासागर मिश्रा को एसपी रामपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. राजेश द्विवेदी को एसपी कुंभ प्रयागराज बनाया गया है. यमुना प्रसाद को डीसीपी नोएडा की जिम्मेदारी मिली है.

इससे पहले जनवरी में भी बड़े पैमाने पर हुए थे ट्रांसफर

बता दें कि इससे पहले जनवरी 2024 में भी प्रदेश सरकार ने कई अफसरों के तबादले किए थे. उस वक्त पहले 19 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे. इसके बाद 33 आईपीएस अधिकारियों के तबादले का नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इनमें कुछ ऐसे भी अधिकारी शामिल थे, जिनके ट्रांसफर में संशोधन भी किया गया था. सरकार ने जब तबादले की लिस्ट जारी की थी तो माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ये तबादले किए जा रहे हैं.

See also  लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग, 200 मरीज थे भर्ती, सभी सुरक्षित रेस्क्यू
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...