Home Breaking News हमीरपुर में बड़ा सड़क हादसा: लोडर व ऑटो की भिड़ंत में आठ की मौत, आठ लोग घायल, मुख्यमंत्री ने जताया शोक
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

हमीरपुर में बड़ा सड़क हादसा: लोडर व ऑटो की भिड़ंत में आठ की मौत, आठ लोग घायल, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

Share
Share

हमीरपुर। कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार शाम मकराव के निकट सवारियां लेकर जा रहा आटो ट्रक को ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे आम लदे पिकअप से टकरा गया। हादसे में पिता-पुत्री, आटो चालक समेत आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ की हालत गंभीर हैं। जिलाधिकारी डा. चंद्रभूषण त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया।

सुमेरपुर के ग्राम इंगहोटा निवासी राजेश कुमार आटो चालक थे। वह अपने आटो में बड़ा चौराहे से करीब 17 लोगों को लेकर सुमेरपुर जा रहे थे। हाईवे पर ग्राम मकराव के पास ट्रक को ओवरेटक करते समय सामने से आ रहे पिकअप से आटो की भीषण टक्कर हो गई। इससे आटो व पिकअप क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर पलट गए।

पुलिस ने सवारियों को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने आटो चालक राजेश पुत्र प्रहलाद, इंगोहटा निवासी रजूलिया पत्नी शिव मोहन, यहीं के श्यामबाबू, उसकी भतीजी रागिनी व बेटी दीपांजलि, पचखुरा निवासी श्यामबाबू को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल इंगोहटा निवासी ममता पत्नी श्यामबाबू, सात वर्षीय मानव पुत्र जय किशोर, प्रियंका पुत्री राजेंद्र, राजकुमारी पत्नी भूरा, पंचा पुत्र चुनबाद, डेढ़ वर्षीय सूर्यांश पुत्र श्यामबाबू, कुलदीप वर्मा पुत्र चुनबाद, सरसई के नीरज पुत्र राजा भैया, मौदहा में बैंक शाखा में सीसीटीवी कैमरे लगाने आए बिहार के सारण जिले के झाऊआ के मुरौधपुर निवासी 19 वर्षीय विजय कुमार पुत्र देवरतन राम, महोबा के खरेला निवासी प्रमोद पुत्र वृंदा का प्राथमिक इलाज कर गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसमें विजय और पंचा ने रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्वजन की चीखों से हर किसी की आंखें नम हो गईं। वहीं, पिकअप चालक मौके से घायल अवस्था में ही भाग निकला। एसपी ने बताया, मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है। डीएम के मुताबिक, सभी घायलों का ठीक ढंग से इलाज कराया जा रहा है।

See also  किशोरी की आंख में गोबर और मुंह में कपड़ा डालकर दुष्कर्म की कोशिश

मुख्यमंत्री ने जताया शोक : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर हमीरपुर में सड़क हादसे में आठ लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के स्वजन के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराने का आदेश दिया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...