Home Breaking News जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा! अब तक 12 लोगों की मौत
Breaking Newsराष्ट्रीय

जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा! अब तक 12 लोगों की मौत

Share
Share

उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार (22 जनवरी, 2025) शाम लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में आग की अफवाह के बाद लोगों ने ट्रेन से छलांग लगा दी. इसके कारण विपरीत दिशा से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गई. इस पूरी घटना में कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. इसमें सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस एक्सीडेंट के पीछे असली वजह क्या थी.

अब तक इस घटना में रेलवे की ओर से मिली जानकारी के बाद ये सामने आया है कि पुष्पक एक्सप्रेस के इंजन से चौथे जनरल कंपार्टमेंट में ब्रेक बाइंडिंग के चलते धुआं निकला था. इस धुएं को देख यात्रियों ने समझा की ट्रेन में आग लग गई है. इसके बाद ट्रेन आग लगने की बात फैली और भगदड़ मच गई. डर के कारण लोगों ने चेन पुलिंग की और ट्रेन से कूद गए. वहीं दूसरे ट्रैक पर विपरीत दिशा में आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने ट्रेन से उतरे हुए लोगों को कुचल दिया.

मुंबई से 400 किमी दूर हुआ हादसा

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हासदे में 12 लोगों की मौत हुई है तो वहीं 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ये हादसा महाराष्ट्र के जलगांव और पचौरा स्टेशन के बीच शाम लगभग 4.19 बजे परांदा रेलवे स्टेशन के पास हुआ. ये जगह मुंबई से लगभग 400 किमी की दूरी पर है. यात्रियों का कहना है कि किसी ने ये कहा था कि ट्रेन में आग लग गई और इसी कारण लोगों ने चेन पुलिंग की और ट्रेन से कूद गए.

See also  नोएडा एयरपोर्ट में होगी राफेल और मिराज की मरम्मत, कोर्स के बाद 20 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

मौके पर पहुंची थी एम्बुलेंस की 8 गाड़ियां

इस हादसे के बाद महाराष्ट्र सरकार की 108 एम्बुलेंस की 8 गाड़ियां वहां रेस्क्यू के लिए भेजी गई थी. वहीं हादसे वाली जगह पर रेलवे की भी रेस्क्यू वैन पहुंची थी. कहा गया था कि लोग जिलाधिकारी कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

क्या बोले थे अमित शाह और सीएम फडणवीस 

महाराष्ट्र के जलगांव में हुई इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए दुख और संवेदना व्यक्त की. इसी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एक्स पर पोस्ट कर के मृतकों के शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की थी.

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...