Home Breaking News रणबीर-आलिया की रिसेप्शन पार्टी में नहीं जाना चाहती थीं मलाइका अरोड़ा, अब बताई वजह
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

रणबीर-आलिया की रिसेप्शन पार्टी में नहीं जाना चाहती थीं मलाइका अरोड़ा, अब बताई वजह

Share
Share

नई दिल्ली। पिछले महीने एक्सीडेंट का शिकार हुई मलाइका अरोड़ा हाल ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की रिसेप्शन पार्टी में नजर आई थीं। जिसे लेकर एक्ट्रेस ने अब खुलासा किया है कि वह इस पार्टी में नहीं जाना चाहती थीं क्योकि वह काफी डरी हुई थीं और कार में बैठने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रही थीं। मलाइका की ये हालत उनके साथ हुए सड़क हादसे के कारण हुई थी।

एक्सीडेंट के बाद मलाइका अरोड़ा पहली बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की रिसेप्शन पार्टी में नजर आई थीं। इस पार्टी में एक्ट्रेस न्यूली वेड कपल को विश करने के लिए बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ पहुंची थीं। जिसे लेकर एक्ट्रेस ने अब खुलासा किया है कि उन्होंने इस पार्टी में जाने के लिए खुद को कैसे मनाया था क्योकि उनके साथ हुए कार एक्सीडेंट ने उन्हें अंदर हिला कर रख दिया था और वह बेहद डर गई थीं।

बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए मलाइका ने बताया, ‘मैं फिजिकली तो पूरी तरह फिट हूं लेकिन मानसिक रूप से अभी हिली हुई हूं। डर, चिंता और घबराहट होती है। कहीं भी जाने से पहले मुझे खुद को बहुत समझाना पड़ता है। यहां तक कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की पार्टी में भी शामिल होने के लिए भी बड़ी मुश्किल से खुद को समझाया, मुझे पार्टी में शामिल होने के लिए खुद को काफी मनाना पड़ा था। कार में बैठने से ज्यादा, कार के आस-पास लोगों को देख कर ही परेशान हो जाती हूं। अब मैं कार में बैठते ही सीट बेल्ट लगा लेती हूं, भले ही पिछली सीट पर क्यों ना बैठी हूं।’

See also  महेश चौहान बने बीजेपी नोएडा महानगर अध्यक्ष, गौतमबुद्धनगर की कमान अभिषेक शर्मा को मिली

मलाइका अरोड़ा ने हादसे की रात के बारे में बात करते हुए ये भी खुलासा किया कि उनके मन में उस वक्त क्या चल रहा था। एक्ट्रेस ने कहा, ‘एक्सीडेंट के बाद मैं सिर्फ दो चीजें के लिए प्रार्थना कर रही थीं…उस रात मैं मरना नहीं चाहती थी और मैं अपनी आंखों की रोशनी खोना नहीं चाहती थी। मुझे बताया गया कि जब एक्सीडेंट हुआ तो मैं लगातार अपनी मां और बेटे अरहान के बारे में पूछ रही थी। इसके अलावा मैं सेट पर जाने के बारे में भी बड़बड़ा रही थी।’

मलाइका अरोड़ा का बीते महीने पुणे से मुंबई आते वक्त कार एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में उनके चेहरे पर कुछ चोटें आईं थी। जिसके घाव उन्होंने कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा किया था।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...