Home Breaking News ममता कुलकर्णी ने कहा- अब मैं संन्यासी हूं और मुझे न तो बॉलीवुड में इंटरेस्ट है और न ही मेरी वो उम्र रही
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

ममता कुलकर्णी ने कहा- अब मैं संन्यासी हूं और मुझे न तो बॉलीवुड में इंटरेस्ट है और न ही मेरी वो उम्र रही

Share
Share

90 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी 24 साल बाद भारत लौट आई हैं. भारत लौटने के बाद ममता कुलकर्णी अपने बयानों की वजहों से सुर्खियां बटोर रही हैं. इस बीच उन्होंने बताया है कि वे भारत से क्यों गायब हुई थीं और क्या भारत लौट आने के बाद वे बॉलीवुड में अपनी वापसी करेंगी?

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए ममता कुलकर्णी ने भारत से गायब होने की वजह बताई. उन्होंने कहा- ‘मेरे भारत से जाने की वजह अध्यात्म थी. 1996 में अध्यात्म की तरफ झुकाव हुआ और उसी दौरान मेरी मुलाकत गुरु गगन गिरी महाराज से हुई. उनके आने के बाद मेरे मन में अध्यात्म को लेकर रुचि बढ़ी. इसी के बाद मेरी तपस्या शुरू हो गई.’

12 सालों तक ब्रह्मचारी रहीं ममता कुलकर्णी

24 साल तक गायब रहने के सवाल पर ममता ने आगे कहा- ‘मैं मानती हूं कि बॉलीवुड ने मुझे नाम और शोहरत दी. इसके बाद बॉलीवुड का भी साथ छूट गया. साल 2000 से 2012 तक मैं तपस्या करती रही. मैं कई सालों तक दुबई में थी और दो बेडरूम के हॉल में रहती थी और 12 सालों तक ब्रह्मचारी रही.’

बॉलीवुड में वापसी करेंगी ममता कुलकर्णी?

ममता कुलकर्णी ने बॉलीवुड कमबैक पर अपना रुख साफ किया. एक्ट्रेस ने कहा- ‘अब मैं सन्यासी हूं और मुझे अब न तो बॉलीवुड में इंटरेस्ट है और न ही किसी और चीज से मतलब है. मेरी उम्र अब नहीं है कि मैं दोबारा बॉलीवुड के बारे में सोचूं. मैं आध्यात्मिक जिंदगी जीना चाहती हूं और आध्यात्मिक डिबेट में हिस्सा लेना चाहती हूं, ताकि सब को जोड़ सकूं.’

See also  किसान आंदोलन का अब आगे क्या होगा? संयुक्त किसान मोर्चा आज तय करेगा अगली रणनीति

‘मैंने बॉलीवुड को त्याग दिया…’

ममता कुलकर्णी ने ड्रग्स मामले में खुद पर एफआईआर दर्ज होने को लेकर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा- ‘मेरे पास किस चीज की कमी थी? पैसे के लिए लोग ऐसा करते हैं. मेरे पास उस समय 10 फिल्मों के ऑफर थे और मेरे पास तीन घर और दो गाड़ियां थीं. हालांकि, मैंने बॉलीवुड को त्याग दिया. मुझे लगता है कि ड्रग्स केस में विक्की या फिर पब्लिसिटी की वजह से मेरे खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया.’

‘करण अर्जुन’ एक्ट्रेस ने आगे कहा- ‘जिस अधिकारी ने मेरे खिलाफ मामला दर्ज कराया. मुझे भगोड़ा घोषित किया गया, उसे भी कुछ महीने के लिए भगोड़ा घोषित किया गया था. जैसी करनी वैसी भरनी. आज वो आयुक्त कहां है और पुलिस के पास कोई सबूत नहीं था.’

‘सड़क पर बहुत गड्ढे हैं, मुंबई को सुधारना चाहिए’

सालों बाद मुंबई लौटने पर ममता ने अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा- ‘मैं जब मुंबई पहुंच रही थी तो बहुत इमोशनल हो गई थी. मेरी आंख से आंसू आ गए थे, क्योंकि जहां से मैंने अपनी शुरुआत की थी और जिस बॉलीवुड से मुझे बहुत कुछ मिला, वह सब कुछ याद आ गया. मैंने मुंबई में बहुत बदलाव देखा है. हालांकि, यहां ट्रैफिक बहुत है और सड़क की स्थिति भी बहुत बेकार है. बीएमसी के बजट के बारे में मैने सुना था कि 25 हजार करोड़ रुपये का होता है, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि ऐसा कुछ काम हुआ. यहां सड़क पर बहुत गड्ढे हैं. मुंबई को सुधारना चाहिए, क्योंकि मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है. मुंबई में साफ-सफाई की व्यवस्था भी करनी चाहिए.’

See also  एफिल टॉवर के सामने Neha Kakkar ने रोहनप्रीत सिंह को किया Kiss, बोलीं- तुम्हारे बिना पेरिस नहीं है खूबसूरत

राम मंदिर के दर्शन करेंगी ममता

ममता कुलकर्णी ने बताया कि वे फिलहाल कुछ महीनों के लिए ही आई हैं. वे मुंबई आती-जाती रहेंगी. लेकिन कुछ महीने बाद वे हमेशा के लिए मुंबई में रहेंगी. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वे राम मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने जाएंगी. इसके अलावा वे कुंभ में जाकर दो शाही स्नान भी करेंगी.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...