Home Breaking News महिला कर्मी से अश्लील हरकत करने वाला गिरफ्तार, जेल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

महिला कर्मी से अश्लील हरकत करने वाला गिरफ्तार, जेल

Share
Share

बलरामपुर। नौकरी का झांसा देकर महिला के साथ अश्लील हरकत करना निजी कंपनी के प्रबंध निदेशक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने एग्रीकल्चर डेवलपमेंट आफ इंडिया 36 आनंदविहार नई दिल्ली प्राइवेट कंपनी के प्रबंध निदेशक विक्रम सिंह राठोर उर्फ चौधरी कुंवर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित गिलौली गांव थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती का रहने वाला है।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि एक महिला ने दी तहरीर में आरोप लगाया है कि कथित कंपनी का प्रबंध निदेशक तीन माह से करीब 24 लोगों को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर व आइडी कार्ड बनाकर संविदाकर्मी के पद पर 35 हजार रुपये वेतनमान पर नौकरी दे रखी है। गुरुवार को वह कार्यालय में ड्यूटी पर थी। आरोपित भी उसके साथ बैठा था। तभी कमरे में मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति को कलम देने के बहाने बाहर भेज दिया।

इसके बाद अपने पास बैठाकर सैलरी के बारे में बात करने लगा। अचानक हाथ पकड़कर अश्लील हरकत करने लगा। तब बाहर गया अज्ञात व्यक्ति पुन: कमरे में आ गया। अंदर से दरवाजा बंद कर गालीगलौच करने लगा। आवाज करने पर जान से मारने की धमकी दी।

इस पर सहकर्मी संदीप, राजकुमार, राजेश व प्रिया ने आकर उसे बचाया। मौका पाकर अज्ञात व्यक्ति कमरे से भाग गया। सभी सहकर्मियों ने मिलकर प्रबंध निदेशक को पकड़ लिया। इसके बाद उसे थाने लेकर आया गया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे के नेतृत्व में उपनिरक्षीक श्रवण कुमार वर्मा की टीम ने छानबीन कर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित को जेल रवाना किया गया है।

See also  मानवता शर्मासार! कन्नौज में दर्द से कराहती खून से लथपथ मिली बच्ची, मदद की बजाय वीडियो बनाने लगे लोग
Share
Related Articles