Home Breaking News स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं Monali Thakur, ऑडियंस में बैठे शख्स ने प्राइवेट पार्ट पर किया कमेंट, सिंगर ने रोका शो, लगाई फटकार
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं Monali Thakur, ऑडियंस में बैठे शख्स ने प्राइवेट पार्ट पर किया कमेंट, सिंगर ने रोका शो, लगाई फटकार

Share
Share

बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर मोनाली ठाकुर इन दिनों भोपाल में कॉन्सर्ट कर रही हैं. एक कॉन्सर्ट के जरिए सिंगर के साथ ऑडिएंस में बैठे एक शख्स ने बदसलूकी की और फिर सिंगर उस आदमी की कॉन्सर्ट के बीच में ही जमकर क्लास लगा दी.

मोनाली ठाकुर को लेकर एक खबर आई है जिसमें बताया गया कि जब वो कॉन्सर्ट कर रही थीं तब ये घटना हुई. उन्होंने कॉन्सर्ट रोका और उसे अच्छे से फटकार लगाई और दूसरों को भी एलर्ट रहने को कहा.

मोनाली ठाकुर ने कॉन्सर्ट के बीच आदमी को फटकारा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भोपाल में एक जगह पर मोनाली ठाकुर का लाइव कॉन्सर्ट था. जिसमें ऑडियंस में बैठे एक शख्स ने सिंगर के प्राइवेट पार्ट को लेकर कुछ इशारा किया. इसके बाद एक्ट्रेस ने उस आदमी की जमकर क्लास लगाई. सिंगर स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रही थीं, पूरी ऑडियंस उनके गाने में खोई थी लेकिन अचानक सिंगर ने गाना रोका और सभी हैरान रह गए.

तब एक्ट्रेस ने कहा, ‘कुछ लोग छिपकर लोगों को हैरेस करते हैं. ये सेक्सुअल हैरेस्मेंट का मामला ठीक नहीं होता है. मैं इस मुद्दे पर आवाज उठा रही हूं जिससे ये आदमी हमेशा याद रखे. अगर कोई किसी शख्स को इस तरह पब्लिक डोमेन में चिल्लाएं तभी लोगों को अकल आएगी. आपको इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए. ये मेरे लिए ही नहीं बल्कि किसी के लिए भी सुना अच्छा नहीं होता.’

सिंगर ने आगे कहा, ‘मैं बस यही कहना चाहूंगी कि ऐसा कुछ भी हो तो इसपर आवाज उठाएं. मौका मिला तो मैंने कहा, बाकियों का पता चलता तो उनको भी बोलती.’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब मामले की पड़ताल की गई तब लड़के ने बताया कि उसने सिंगर के डांस मूव्स की तारीफ की थी लेकिन उसके इशारे को गलत समझ लिया गया.

See also  आंखरी दिन, प्रियंका गांधी ने हल्द्वानी में दिया यह संबोधन

बता दें, सिंगर मोनाली ठाकुर बता दें, 38 वर्षीय सिंगर मोनाली ठाकुर ने ‘मोह मोह के धागे’, ‘खुदाया खैर’, ‘बद्री की दुल्हनिया’, ‘सवांर लूं’, ‘जरा जरा टच मी’ और ‘तू मोहब्बत है’ जैसे सुपरहिट गाने गा चुकी हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...

Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सास-दामाद ने साथ रहने का किया फैसला, काउंसलिंग के बाद पति के साथ रहने से किया इनकार

अलीगढ़: बहुचर्चित सास-दामाद लव स्टोरी एक स्थाई मोड़ पर पहुंच गया है. मडराक...

Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

बागपत के विपुल जैन हुए द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत

– एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

PMGSY के तहत सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर एक्शन, मुख्य अभियंता पर गिरी गाज

मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई एसएन सिंह अल्मोड़ा को मूल विभाग सिंचाई विभाग देहरादून भेज...