Home Breaking News महिला के लिए मंगलसूत्र ही बन गया मौत का कारण, जानिए क्या है पूरा मामला
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

महिला के लिए मंगलसूत्र ही बन गया मौत का कारण, जानिए क्या है पूरा मामला

Share
Share

नई दिल्ली। मंगलसूत्र को सुहाग की निशानी कहा जाता है। लेकिन एक महिला के लिए मंगलसूत्र ही मौत की वजह बन गई। गांधी नगर इलाके में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। छत पर कपड़े सुखाकर नीचे आ रही महिला सीढ़ियों पर अचानक से फिसल गई, लुढ़कते हुए वह नीचे जा गिरी। महिला ने मंगलसूत्र पहना हुआ था, सीढ़ियों से गिरने के दौरान मंगलसूत्र से उसका गला कटता चला गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान राधा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अनिल पासवान मूलरूप बिहार के मधुबनी स्थित कोठिया गांव का रहने वाला है। गांधी नगर के रघुवरपुरा में तीन मंजिला मकान में कमरा किराये पर लेकर रहता है और कपड़े सिलाई का काम करता है। परिवार में पत्नी राधा, चार वर्षीय व डेढ़ वर्षीय दो बेटे हैं। राधा दोनों बच्चों के साथ गांव में रहती थी, दो महीने पहले वह अपने पति के पास रहने के लिए आई थी। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को अनिल अपने काम पर गया हुआ था, घर पर उसकी पत्नी व दोनों बच्चे थे।

दोपहर के वक्त राधा ने कपड़े धोए थे, कपड़े सुखाने के लिए वह अपने बड़े बेटे को लेकर छत पर गई थी। कपड़े छत पर सुखाकर वह सीढ़ियों से वापस आ रही थी, अचानक से उसका पैर फिसल गया और वह लुढ़कते हुए नीचे जा गिरी। उसने अपने गले में एक बड़ा मंगलसूत्र पहना हुआ था, जब वह सीढ़ियों से गिरी तो मंगलसूत्र से उसका गला काफी गहरा कट गया।

See also  मणिपुर: CM एन बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद विधानसभा सत्र स्थगित, ये हैं सीएम पद के दावेदार

राधा के बेटे ने मकान में रह रहे बाकी किरायेदारों को मां के गिरने के बारे में बताया, जिसके बाद उन्होंने अनिल को सूचना दी। करीब 12:48 बजे मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस के अलावा वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। सुनील के सामने ही पुलिस ने उसके बच्चे से पूछताछ की, यह भी पता किया किसी ने उसकी मां को धक्का तो नहीं दिया था। बच्चे से इससे इन्कार किया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...