Home Breaking News तीन पत्नियों वाले मंजर अली… एक ने लिखाई गुमशुदगी की रिपोर्ट, दूसरी ढूंढते हुए पहुंची थाने, तीसरी के पास मिले मौलाना
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

तीन पत्नियों वाले मंजर अली… एक ने लिखाई गुमशुदगी की रिपोर्ट, दूसरी ढूंढते हुए पहुंची थाने, तीसरी के पास मिले मौलाना

Share
Share

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक मौलाना की गुमशुदगी चर्चा का विषय बनी हुई है. हालांकि लखनऊ पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए तीन महीने में मौलाना को ढूंढ निकाला. लेकिन उसके बाद जो जानकारी सामने आई उसने सबको हैरान कर दिया. लेकिन कौन है यह मौलाना और क्या है इनकी इतनी चर्चा का कारण?

कहते हैं की शादी का लड्डू बड़ा अजीब है जो खाए वो पछताए और जो ना खाए वह पछताए. तो अक्सर लोग सोचते हैं की खाके ही पछताना बेहतर है. लेकिन कई बार उनके लिए ये शादी परेशानी बन जाती है. एक ऐसा ही मामला सामने आया राजधानी लखनऊ के सआदतगंज इलाके से जहां के रहने वाले मौलाना मंजर अली अचानक 16 फरवरी को अपने घर से गायब हो गए थे.

अचानक गायब हो गए थे मौलाना

मौलाना के गायब होने पर उनकी पत्नी सआदतगंज थाने पहुंची और मौलाना के गायब होने की गुमशुदगी दर्ज करावाई. थोड़ी देर बाद थाने में एक और महिला पहुंची और उसने बताया की उनके पति मौलाना मंजर अली गायब हैं. पुलिस को ये समझते देर नहीं लगी कि गायब होने वाला व्यक्ति एक ही है और वो दोनों उनकी ही पत्नियां हैं. इंस्पेक्टर सआदतगंज ब्रजेश सिंह के मुताबिक, मौलाना की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी. इंस्पेक्टर के मुताबिक, मौलाना के मोबाइल नम्बर बंद थे, लिहाजा सर्विलांस टीम को मदद से मौलाना के जानकारों के सभी नम्बर ट्रेस किए गए.

तीसरी बीवी के पास मिले मौलाना

बीते चार अप्रैल को एक मोबाइल नंबर से जानकारी मिली कि मौलाना गोंडा में हैं. ऐसे में पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई और टीम ने गोंडा से मौलाना को बरामद कर लिया. पूछताछ में सामने आया की लखनऊ में पहले से ही दो बीवियों के पति मौलाना मंजर अली अपने इन पत्नियों से परेशान होकर गोंडा स्थित अपनी तीसरी पत्नी के पास पहुंच गए थे. इंस्पेक्टर के मुताबिक, फिलहाल मौलाना को उनकी दोनो पत्नियों के पास भेज दिय गया है.

See also  दिल्ली के मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में लगी आग, खिड़कियों से कूदे स्टूडेंट्स, 4 छात्र घायल
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...